नई दिल्ली : भारत ने गुरुवार को कहा कि उसने जापान के वाणिज्यिक विमान को मुम्बई स्थित संयुक्त राष्ट्र के भंडार से मानवीय आपूर्ति उठाने को मंजूरी प्रदान कर दी है, जिसे यूक्रेन एवं उसके पड़ोसी देशों में वितरित किया जाना है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा कि भारत को जापान के एसडीएफ (सेल्फ डिफेंस फोर्स) के विमान के लिये उड़ान संबंधी स्वीकृति देने का आग्रह भी प्राप्त हुआ था, जो यूक्रेन के लिये मानवीय सहायता ले जाने से जुड़ा था और भारत ने स्थापित नियमों के अनुरूप मंजूरी दी है.
प्रवक्ता की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब उनसे जापान के सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के पदाधिकारी सानेई ताकाइची की खबरों में आई टिप्पणी के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ने एसडीएफ के विमान को उतरने की अनुमति देने से मना कर दिया है, जिसे यूक्रेन के विस्थापित लोगों के लिये मानवीय सहायता की आपूर्ति के लिये लगाया गया है.
बागची ने कहा कि हमें जापान से एक आग्रह प्राप्त हुआ था जिसमें मुम्बई में संयुक्त राष्ट्र के एक डिपो से मानवीय आपूर्ति उठाने के लिये मुम्बई में विमान को उतरने देने की बात कही गई थी. इस आपूर्ति को यूक्रेन एवं उसके पड़ोसी देशों के लिये भेजा जाना था. उन्होंने कहा कि हमने भारत से ऐसी आपूर्ति को उठाने के लिये वाणिज्यिक विमान का उपयोग करने के संबंध में अपनी मंजूरी से उन्हें अवगत करा दिया है.
जब उनसे यह स्पष्ट करने को कहा गया कि क्या भारत ने एसडीएफ विमान को उतरने देने से मना किया था, बागची ने कहा कि भारत ने वाणिज्यिक विमान से मानवीय सहायता उठाने की अनुमति दी है.