ETV Bharat / international

नेपाल से दुबई जा रहे प्लेन में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला - Tribhuvan International Airport

नेपाल से दुबई जा रहे एक विमान के इंजन में आग लग गई. यह घटना त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद हुई. जानकारी मिली है कि विमान में करीब 150 लोग सवार थे. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

dubai aircraft caught fire
दुबई के विमान में लगी आग
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 8:14 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 8:39 AM IST

काठमांडू: दुबई जा रहे एक विमान के सोमवार को यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद उसके एक इंजन में खराबी की जानकारी मिली है. हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि दुबई जा रहा फ्लाईदुबई का विमान इसके एक इंजन में खराबी (आग) की सूचना मिलने के बाद वापस लौट आया. चश्मदीदों ने दावा किया कि उन्होंने काठमांडू के आकाश में विमान में आग लगे हुए देखा. विमान में 160 से अधिक व्यक्ति सवार थे.

दुबई जा रहे विमान में लगी आग

सूत्रों के मुताबिक, दमकल की गाड़ियों को हवाई अड्डे पर अलर्ट पर रखा गया था. त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के महाप्रबंधक प्रताप बाबू तिवारी ने कहा कि हवाई अड्डे ने अब अपना परिचालन फिर से शुरू कर दिया है.

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने एक ट्वीट में कहा, 'फ्लाईदुबई की उड़ान संख्या 576 (बोइंग 737-800) काठमांडू से दुबई की उड़ान अभी सामान्य है और उड़ान योजना के अनुसार अपने गंतव्य दुबई के लिए आगे बढ़ रही है.' सीएएएन ने कहा, 'काठमांडू हवाई अड्डे का संचालन स्थानीय समयानुसार रात 9:59 बजे से सामान्य है.'

पायलटों ने बाद में 'कंट्रोल टॉवर' से कहा कि सभी संकेतक सामान्य होने का पता चलने के बाद वे आगे बढ़ेंगे. एक निजी टेलीविजन समाचार चैनल ने नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उपनिदेशक के हवाले से कहा, 'दिक्कत का सामना करने के बाद विमान के इंजन को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया और अब यह काठमांडू हवाईअड्डे पर उतरे बिना गंतव्य की ओर बढ़ रहा है.'

ये भी पढ़ें- US PLANE FIRE: अमेरिका में पक्षी के टकराने से विमान में लगी आग, देखें वीडियो

विमान ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी थी. संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री सुदान किराती ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि फ्लाईदुबई विमान सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य के लिए उड़ान भर रहा है और सभी से चिंता न करने का आग्रह किया. एक गैर-आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के एक इंजन में दिक्कत आने के बाद विमान के पायलट ने एक इंजन के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है.

इससे पहले खबर आई थी कि यहां हवाईअड्डे पर बोइंग 737-800 विमान के आपात स्थिति में उतरने की तैयारी की जा रही है. विमान में 50 नेपाली यात्रियों सहित 160 से अधिक लोग सवार हैं. चश्मदीदों ने दावा किया कि उन्होंने काठमांडू के आकाश में विमान में आग लगे हुए देखा.

(पीटीआई-भाषा)

काठमांडू: दुबई जा रहे एक विमान के सोमवार को यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद उसके एक इंजन में खराबी की जानकारी मिली है. हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि दुबई जा रहा फ्लाईदुबई का विमान इसके एक इंजन में खराबी (आग) की सूचना मिलने के बाद वापस लौट आया. चश्मदीदों ने दावा किया कि उन्होंने काठमांडू के आकाश में विमान में आग लगे हुए देखा. विमान में 160 से अधिक व्यक्ति सवार थे.

दुबई जा रहे विमान में लगी आग

सूत्रों के मुताबिक, दमकल की गाड़ियों को हवाई अड्डे पर अलर्ट पर रखा गया था. त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के महाप्रबंधक प्रताप बाबू तिवारी ने कहा कि हवाई अड्डे ने अब अपना परिचालन फिर से शुरू कर दिया है.

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने एक ट्वीट में कहा, 'फ्लाईदुबई की उड़ान संख्या 576 (बोइंग 737-800) काठमांडू से दुबई की उड़ान अभी सामान्य है और उड़ान योजना के अनुसार अपने गंतव्य दुबई के लिए आगे बढ़ रही है.' सीएएएन ने कहा, 'काठमांडू हवाई अड्डे का संचालन स्थानीय समयानुसार रात 9:59 बजे से सामान्य है.'

पायलटों ने बाद में 'कंट्रोल टॉवर' से कहा कि सभी संकेतक सामान्य होने का पता चलने के बाद वे आगे बढ़ेंगे. एक निजी टेलीविजन समाचार चैनल ने नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उपनिदेशक के हवाले से कहा, 'दिक्कत का सामना करने के बाद विमान के इंजन को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया और अब यह काठमांडू हवाईअड्डे पर उतरे बिना गंतव्य की ओर बढ़ रहा है.'

ये भी पढ़ें- US PLANE FIRE: अमेरिका में पक्षी के टकराने से विमान में लगी आग, देखें वीडियो

विमान ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी थी. संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री सुदान किराती ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि फ्लाईदुबई विमान सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य के लिए उड़ान भर रहा है और सभी से चिंता न करने का आग्रह किया. एक गैर-आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के एक इंजन में दिक्कत आने के बाद विमान के पायलट ने एक इंजन के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है.

इससे पहले खबर आई थी कि यहां हवाईअड्डे पर बोइंग 737-800 विमान के आपात स्थिति में उतरने की तैयारी की जा रही है. विमान में 50 नेपाली यात्रियों सहित 160 से अधिक लोग सवार हैं. चश्मदीदों ने दावा किया कि उन्होंने काठमांडू के आकाश में विमान में आग लगे हुए देखा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 25, 2023, 8:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.