ETV Bharat / international

MP Krishnamurthy urges Police: अमेरिका में कृष्णमूर्ति ने पुलिस से जाह्नवी की मौत की गंभीरता से जांच करने का आग्रह किया - कृष्णमूर्ति सिएटल पुलिस जाह्नवी की मौत

अमेरिका में पुलिस की कार से भारतीय मूल की छात्रा की मौत के मामले को भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने छात्रा की दुखद मौत की जांच को आगे बढ़ाने का आग्रह किया.

Bharatvanshi MP Krishnamurthy urges Seattle Police to seriously investigate Jhanvi's death
भारतवंशी सांसद कृष्णमूर्ति ने सिएटल पुलिस से जाह्नवी की मौत की गंभीरता से जांच करने का आग्रह किया
author img

By PTI

Published : Sep 15, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 1:03 PM IST

वाशिंगटन: भारतीय अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने बृहस्पतिवार को सिएटल पुलिस से भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की दुखद मौत की जांच को गंभीरता से आगे बढ़ाने का आग्रह किया. जाह्नवी कंडुला (23) की मौत का उपहास उड़ाने वाले सिएटल के एक पुलिस अधिकारी के बारे में कृष्णमूर्ति ने कहा, 'जाह्नवी कंडुला की मौत एक भयानक त्रासदी थी और उसकी मृत्यु से हुई क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती. किसी को भी इसका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए.'

भारतीय छात्रा की मौत पुलिस की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई थी. कृष्णमूर्ति ने कहा, 'जाह्नवी की मौत पर जानकारी देने के दौरान एक सिएटल पुलिस अधिकारी द्वारा उसके जीवन के मूल्य पर सवाल उठाने संबंधी रिकॉर्डिंग घृणित और अस्वीकार्य है. मैं सिएटल पुलिस विभाग से आग्रह करता हूं कि वह इस मामले में अपनी जांच को उस गंभीरता के साथ आगे बढ़ाए.'

वाशिंगटन के नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी की स्नातक की छात्रा जाह्नवी को 23 जनवरी, 2023 की रात को एक पैदल यात्री क्रॉसिंग पर पुलिस के वाहन ने टक्कर मार दी थी. डैनियल ऑडरर का एक बॉडीकैम रिकॉर्डिंग वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है - हां, बस एक चेक लिखो, 11,000 अमेरिकी डॉलर का, वह वैसे भी 26 साल की थी, उसका जीवन मूल्य सीमित था.'

ये भी पढ़ें- Jaahnavi Kandula Accident : अमेरिकी पुलिस के रवैए पर भारत सख्त, दिया कड़ा संदेश

सर्वसम्मति से पारित एक प्रस्ताव में नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन अमेरिकन एसोसिएशन (एनएफआईए) ने सभी संबंधित अधिकारियों से जांच, सामुदायिक भागीदारी को प्राथमिकता देने और सभी व्यक्तियों, पीड़ितों एवं पीड़ा और दुःख में समुदाय के अधिकारों तथा सम्मान को प्राथमिकता देने का आह्वान किया.
एनएफआईए ने वाशिंगटन में उच्चतम स्तर पर इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाने के लिए अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू की सराहना की.
‘इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट’ ने एक बयान में कहा कि इस चौंकाने वाले फुटेज को देखकर स्तब्ध हैं. संगठन ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि अधिकारी को जवाबदेह ठहराया जाएगा और जाह्नवी कंडुला के परिवार को न्याय मिलेगा.' भारतीय अमेरिकी कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल ने इस घटना की कड़ी निंदा की.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन: भारतीय अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने बृहस्पतिवार को सिएटल पुलिस से भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की दुखद मौत की जांच को गंभीरता से आगे बढ़ाने का आग्रह किया. जाह्नवी कंडुला (23) की मौत का उपहास उड़ाने वाले सिएटल के एक पुलिस अधिकारी के बारे में कृष्णमूर्ति ने कहा, 'जाह्नवी कंडुला की मौत एक भयानक त्रासदी थी और उसकी मृत्यु से हुई क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती. किसी को भी इसका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए.'

भारतीय छात्रा की मौत पुलिस की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई थी. कृष्णमूर्ति ने कहा, 'जाह्नवी की मौत पर जानकारी देने के दौरान एक सिएटल पुलिस अधिकारी द्वारा उसके जीवन के मूल्य पर सवाल उठाने संबंधी रिकॉर्डिंग घृणित और अस्वीकार्य है. मैं सिएटल पुलिस विभाग से आग्रह करता हूं कि वह इस मामले में अपनी जांच को उस गंभीरता के साथ आगे बढ़ाए.'

वाशिंगटन के नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी की स्नातक की छात्रा जाह्नवी को 23 जनवरी, 2023 की रात को एक पैदल यात्री क्रॉसिंग पर पुलिस के वाहन ने टक्कर मार दी थी. डैनियल ऑडरर का एक बॉडीकैम रिकॉर्डिंग वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है - हां, बस एक चेक लिखो, 11,000 अमेरिकी डॉलर का, वह वैसे भी 26 साल की थी, उसका जीवन मूल्य सीमित था.'

ये भी पढ़ें- Jaahnavi Kandula Accident : अमेरिकी पुलिस के रवैए पर भारत सख्त, दिया कड़ा संदेश

सर्वसम्मति से पारित एक प्रस्ताव में नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन अमेरिकन एसोसिएशन (एनएफआईए) ने सभी संबंधित अधिकारियों से जांच, सामुदायिक भागीदारी को प्राथमिकता देने और सभी व्यक्तियों, पीड़ितों एवं पीड़ा और दुःख में समुदाय के अधिकारों तथा सम्मान को प्राथमिकता देने का आह्वान किया.
एनएफआईए ने वाशिंगटन में उच्चतम स्तर पर इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाने के लिए अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू की सराहना की.
‘इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट’ ने एक बयान में कहा कि इस चौंकाने वाले फुटेज को देखकर स्तब्ध हैं. संगठन ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि अधिकारी को जवाबदेह ठहराया जाएगा और जाह्नवी कंडुला के परिवार को न्याय मिलेगा.' भारतीय अमेरिकी कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल ने इस घटना की कड़ी निंदा की.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 15, 2023, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.