ETV Bharat / international

दो हेलीकॉप्टर की टक्कर में एलीट यूनिट के 9 अमेरिकी सैनिकों की मौत - एलीट यूनिट के 9 अमेरिकी सैनिकों की मौत

एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान दो ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टरों के दुर्घटनाग्रस्त होने से नौ सैनिक मारे गए (9 US soldiers killed). अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने इस घटना को दुखद नुकसान करार दिया.

9 US soldiers killed
9 अमेरिकी सैनिकों की मौत
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 10:45 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के केंटकी राज्य में बुधवार देर रात एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दो ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एलीट 101वीं एयरबोर्न डिविजन- अमेरिकी सेना की एकमात्र हवाई हमला इकाई- के नौ अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 101वीं एयरबोर्न डिवीजन से जुड़ी यह घटना फोर्ट कैंपबेल सैन्य अड्डे के पास प्रशिक्षण मिशन के दौरान बुधवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब 10 बजे (रात 2 बजे जीएमटी) हुई.

अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने इस घटना को दुखद नुकसान करार दिया. फोर्ट कैंपबेल बेस ने फेसबुक पर एक बयान में कहा, चालक दल के सदस्य नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान उड़ रहे थे जब घटना हुई.

स्टेट पुलिस पोस्ट 1 की प्रवक्ता ट्रूपर सारा बर्गेस ने कहा कि केंटुकी राज्य पुलिस को रात करीब 10.15 बजे (स्थानीय समयानुसार) फोन आया और वह इलाके में पहुंचीं. बीबीसी के अनुसार, अमेरिकी सेना के प्रवक्ता द्वारा पहले जारी बयान में कहा कि दो एचएच60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए और इस घटना की जांच की जा रही है और उपलब्ध होने पर अधिक जानकारी जारी की जाएगी.

वहीं, वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, फोर्ट कैंपबेल सुविधा में 101 वाँ एयरबोर्न डिवीजन (एयर असॉल्ट) है और नैशविले से लगभग 60 मील उत्तर-पश्चिम में केंटकी-टेनेसी सीमा पर स्थित है. प्रवक्ता ने कहा कि दो चालक दल अंधेरे के बाद उड़ान भर रहे थे और नाइट विजन गॉगल्स का इस्तेमाल कर रहे थे. हेलीकॉप्टर रिहायशी इलाके के सामने खुले मैदान में उतरे. दुर्घटना से कोई अतिरिक्त हताहत नहीं हुआ.

पढ़ें- Wall Street Journal Reporter arrested : वॉल स्ट्रीट जर्नल का रिपोर्टर रूस में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

(आईएएनएस)

वाशिंगटन : अमेरिका के केंटकी राज्य में बुधवार देर रात एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दो ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एलीट 101वीं एयरबोर्न डिविजन- अमेरिकी सेना की एकमात्र हवाई हमला इकाई- के नौ अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 101वीं एयरबोर्न डिवीजन से जुड़ी यह घटना फोर्ट कैंपबेल सैन्य अड्डे के पास प्रशिक्षण मिशन के दौरान बुधवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब 10 बजे (रात 2 बजे जीएमटी) हुई.

अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने इस घटना को दुखद नुकसान करार दिया. फोर्ट कैंपबेल बेस ने फेसबुक पर एक बयान में कहा, चालक दल के सदस्य नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान उड़ रहे थे जब घटना हुई.

स्टेट पुलिस पोस्ट 1 की प्रवक्ता ट्रूपर सारा बर्गेस ने कहा कि केंटुकी राज्य पुलिस को रात करीब 10.15 बजे (स्थानीय समयानुसार) फोन आया और वह इलाके में पहुंचीं. बीबीसी के अनुसार, अमेरिकी सेना के प्रवक्ता द्वारा पहले जारी बयान में कहा कि दो एचएच60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए और इस घटना की जांच की जा रही है और उपलब्ध होने पर अधिक जानकारी जारी की जाएगी.

वहीं, वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, फोर्ट कैंपबेल सुविधा में 101 वाँ एयरबोर्न डिवीजन (एयर असॉल्ट) है और नैशविले से लगभग 60 मील उत्तर-पश्चिम में केंटकी-टेनेसी सीमा पर स्थित है. प्रवक्ता ने कहा कि दो चालक दल अंधेरे के बाद उड़ान भर रहे थे और नाइट विजन गॉगल्स का इस्तेमाल कर रहे थे. हेलीकॉप्टर रिहायशी इलाके के सामने खुले मैदान में उतरे. दुर्घटना से कोई अतिरिक्त हताहत नहीं हुआ.

पढ़ें- Wall Street Journal Reporter arrested : वॉल स्ट्रीट जर्नल का रिपोर्टर रूस में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.