जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीनी कंपनी सिनोफार्म के कोविड टीके को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी पाने वाली चीन की यह पहली कोविड वैक्सीन है.
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोवैक्स रोलआउट के तहत सभी देशों में आपातकालीन उपयोग के लिए सिनोफार्म कोविड वैक्सीन को सूचीबद्ध किया गया है. यह वैक्सीन पहले ही चीन सहित कई देशों में दी जा चुकी है.
सिनोफार्म का कोरोना टीका चीन सहित 42 देशों में लोगों को लगाया गया है. इनमें इराक, ईरान, मिस्र, पाकिस्तान, यूएई जैसे देश शामिल हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन इससे पहले फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन के साथ ऐस्ट्राजेनेका, जॉनसन एंड जॉनसन और मॉडर्ना के कोरोना टीके को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे चुका है.