लंदन : स्कॉटलैंड की मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि प्रिंस चार्ल्स की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की खास वजहें थी.
एक दिन पहले ही प्रिंस चार्ल्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
चार्ल्स अभी स्कॉटलैंड के एबरडीनशायर में पृथक हैं.
इस बीच यह सवाल उठाए गए हैं कि उनकी जांच 'एनएचएस ग्रैम्पियन' से क्यों कराई गई.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैथरीन कैल्डरवुड ने कहा कि चार्ल्स की जांच क्लीनिकल कारणों के लिए कराई गई थी.
पढ़ें : ब्रिटेन में कोरोना : प्रिंस चार्ल्स में संक्रमण की पुष्टि, 335 लोगों की हो चुकी है मौत
ब्रिटिश शाही निवास क्लेरेंस हाउस ने बुधवार को घोषणा की कि वेल्स के राजकुमार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
क्लेरेंस हाउस ने कहा कि दंपती परीक्षण के लिए आवश्यक मानदंडों को पूरा कर रहे थे, लेकिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा स्कॉटलैंड की वेबसाइट के अनुसार आम तौर पर लोगों का केवल तभी परीक्षण किया जाता है यदि किसी गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता होती है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात पर भी सवाल उठाए गए हैं कि चार्ल्स को स्कॉटलैंड की यात्रा करने की अनुमति क्यों दी गई, जब उनमें इसके हल्के लक्षण दिख रहे थे.
इस बीच लोगों से आग्रह किया गया है कि वे पृथक रहने के लिए स्कॉटलैंड के दूरदराज के हिस्सों में अपने दूसरे घरों या छुट्टी के अवसरों का उपयोग नहीं करें क्योंकि इससे स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है.