मैड्रिड : दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस से स्पेन में 24 घंटे के अंदर 462 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही इस यूरोपीय देश में मृतकों की संख्या 2182 तक जा पहुंची है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
स्पेन में एक दिन में मौतों की संख्या में 27 फीसद वृद्धि हुई है. इस देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 33,089 जा पहुंची है.
दुनियाभर में इस महमारी से प्रभावित देशों की सूची में स्पेन तीसरे स्थान पर हैं. पहले और दूसरे स्थान पर क्रमशः इटली और चीन हैं.
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने रविवार को घोषणा की कि देश में 15 दिनों के लिए आपातकाल बढ़ा दिया गया है. इसका मतलब है कि स्पेन में एक माह तक लॉकडाउन चलेगा.
पढ़ें : दुनियाभर में छाई मुहिम- मैं एक इंसान हूं, वायरस नहीं
बता दें कि यूरोपीय देशों में स्पेन दूसरे नंबर पर सबसे अधिक प्रभावित है. पहले स्थान पर इटली है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से दुनियाभर में 3,49,000 लोग प्रभावित है. वहीं इस महामारी से अब तक 15,000 लोगों की मौत हो चुकी है.