लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को खुलासा किया कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि वह सेल्फ-आइसोलेशन में रहते हुए अपना काम करते रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'आप एक फाइटर हैं और आप इस चुनौती को भी पार करेंगे. आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और एक स्वस्थ ब्रिटेन के लिए शुभकामनाएं.'
जॉनसान ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, 'मुझमें कोरोनावायरस के हल्के लक्षण विकसित हुए हैं, जोकि हल्की बुखार और लगातार खांसी है.'
उन्होंने कहा, 'चीफ मेडिकल ऑफिसर की सलाह पर, मैंने टेस्ट करवाया और टेस्ट पॉजिटिव निकला. मैं घर से काम कर रहा हूं और सेल्फ-आइसोलेशन में हूं. और यह इस समय सबसे अच्छी चीज है.'
इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जॉनसन सरकार के कुछ मंत्री और सांसद भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के आंकड़े के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम में कोरोना संक्रमण के 6654 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. डब्लूएचओ के आंकड़े (24 मार्च की रात 10.30 बजे तक (IST) के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यूनाइटेड किंगडम में कुल 335 लोगों की मौत हो चुकी है.