ब्रिटेन के मशहूर लंदन ब्रिज के निकट शुक्रवार को चाकूबाजी की घटना में कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने ब्रिज की घेराबंदी कर हमलावर को मार गिराया.
स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा ,'हमने लंदन ब्रिज पर हुई घटना की जांच अभी शुरू की है. उसने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और इसमें कई लोगों के घायल होने की बात सामने आई है.'
स्कॉटलैंड यार्ड ने एक बयान में कहा, 'अगर आप घटनास्थल के आस-पास हैं तो वहां मौजूद अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें.
लंदन ब्रिज उन इलाकों में से एक है जहां जून 2017 में आईएसआईएस के आतंकी हमले में 11 लोगों की मौत हो गई थी.
लंदन पुलिस के शहर ने लोगों से इस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया.
पढ़ें- जापान के पूर्व प्रधानमंत्री नाकासोने का 101 वर्ष की आयु में निधन
लंदन ब्रिज उन इलाकों में से एक है जहां जून 2017 में आईएसआईएस के आतंकी हमले में 11 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलवा मार्च 2017 में, एक हमलावर ने पास के वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर एक कार के साथ चार लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया था.