ETV Bharat / international

ब्रिटिश मंत्री प्रीति पटेल से जुड़े नस्लीय वीडियो के मामले में दो लोगों के खिलाफ जांच - Mansfield Magistrates' Court

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल पर निशाना साधने वाले एक नस्लवादी सोशल मीडिया वीडियो के मामले में बुधवार को दो लोगों पर जांच शुरू हुई. दोनों को 29 मई को अदालत में तलब किया गया था और अब उन्हें 29 जून को इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड रीजन में नॉटिंघमशायर की मैन्सफील्ड मजिस्ट्रेट अदालत में पेश होना है.

ब्रिटिश मंत्री प्रीति पटेल
ब्रिटिश मंत्री प्रीति पटेल
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 10:48 PM IST

लंदन : ब्रिटेन की गृह मंत्री (UK home minister) प्रीति पटेल (Preeti Patel) पर निशाना साधने वाले एक नस्लवादी सोशल मीडिया (social media) वीडियो के मामले में बुधवार को दो लोगों पर जांच शुरू की गई. इन दोनों पर आपत्तिजनक संदेश भेजने का आरोप भी है.

ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (Crown Prosecution Service-CPS) ने कहा कि 28 वर्षीय जैक हैंडरसन (Jack Henderson) और 26 साल के रॉबर्ट कमिंग (Robert Cumming) पर इस साल जनवरी में भारतीय मूल की 49 वर्षीय कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) पटेल पर निशाना साधकर बनाये गये वीडियो के बारे में शिकायत होने पर मामला दर्ज किया गया.

पढ़ेंः अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मिलना चाहूंगा : हिम्मती

दोनों को 29 मई को अदालत में तलब किया गया था और अब उन्हें 29 जून को इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड रीजन (East Midland Region) में नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire) की मैन्सफील्ड मजिस्ट्रेट अदालत (Mansfield Magistrates' Court) में पेश होना है.

अधिकारी जैनी स्मिथ ने कहा कि गृह मंत्री प्रीति पटेल पर निशाना साधकर वीडियो बनाने और जनवरी 2021 में सोशल मीडिया पर डालने के संबंध में शिकायतों के बाद सीपीएस ने नॉटिंघमशायर पुलिस को दोनों आरोपियों पर बेहद आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोप दर्ज करने को अधिकृत किया है.

(पीटीआई-भाषा)

लंदन : ब्रिटेन की गृह मंत्री (UK home minister) प्रीति पटेल (Preeti Patel) पर निशाना साधने वाले एक नस्लवादी सोशल मीडिया (social media) वीडियो के मामले में बुधवार को दो लोगों पर जांच शुरू की गई. इन दोनों पर आपत्तिजनक संदेश भेजने का आरोप भी है.

ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (Crown Prosecution Service-CPS) ने कहा कि 28 वर्षीय जैक हैंडरसन (Jack Henderson) और 26 साल के रॉबर्ट कमिंग (Robert Cumming) पर इस साल जनवरी में भारतीय मूल की 49 वर्षीय कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) पटेल पर निशाना साधकर बनाये गये वीडियो के बारे में शिकायत होने पर मामला दर्ज किया गया.

पढ़ेंः अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मिलना चाहूंगा : हिम्मती

दोनों को 29 मई को अदालत में तलब किया गया था और अब उन्हें 29 जून को इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड रीजन (East Midland Region) में नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire) की मैन्सफील्ड मजिस्ट्रेट अदालत (Mansfield Magistrates' Court) में पेश होना है.

अधिकारी जैनी स्मिथ ने कहा कि गृह मंत्री प्रीति पटेल पर निशाना साधकर वीडियो बनाने और जनवरी 2021 में सोशल मीडिया पर डालने के संबंध में शिकायतों के बाद सीपीएस ने नॉटिंघमशायर पुलिस को दोनों आरोपियों पर बेहद आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोप दर्ज करने को अधिकृत किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.