ETV Bharat / international

भारत जलवायु प्रौद्योगिकी निवेश के मामले में दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शामिल: रिपोर्ट - climate tech investment

भारत पिछले पांच वर्षों में जलवायु प्रौद्योगिकी निवेश के मामले में शीर्ष 10 देशों की सूची में नौवें स्थान पर है. भारतीय जलवायु प्रौद्योगिकी कंपनियों ने 2016 से 2021 तक उद्यम पूंजी (वीसी) निवेश के रूप में एक अरब डॉलर प्राप्त किए हैं.

भारत जलवायु
भारत जलवायु
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 10:36 PM IST

लंदन : भारत पिछले पांच वर्षों में जलवायु प्रौद्योगिकी निवेश के मामले में शीर्ष 10 देशों की सूची में नौवें स्थान पर है. भारतीय जलवायु प्रौद्योगिकी कंपनियों ने 2016 से 2021 तक उद्यम पूंजी (वीसी) निवेश के रूप में एक अरब डॉलर प्राप्त किए हैं. मंगलवार को लंदन में जारी एक नयी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

'लंदन एंड पार्टनर्स और डीलरूम.सीओ' द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट 'पांच साल: पेरिस समझौते के बाद से वैश्विक जलवायु प्रौद्योगिकी निवेश के रुझान', में पेरिस में पिछले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी) के बाद और अगले हफ्ते ग्लासगो में आयोजित होने वाले सीओपी26 शिखर सम्मेलन से पहले इस क्षेत्र के रुझानों का विश्लेषण किया गया है.

विश्लेषण में यह पाया गया कि वैश्विक स्तर पर जलवायु प्रौद्योगिकी कंपनियों में उद्यम पूंजी निवेश पेरिस समझौते के बाद से काफी बढ़ा है, जिसमें अमेरिका और चीन 2016 और 2021 के बीच क्रमशः 48 अरब डॉलर और 18.6 अरब डॉलर के निवेश के साथ शीर्ष 10 देशों में सबसे आगे हैं. स्वीडन 5.8 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर जबकि 4.3 अरब डॉलर के साथ ब्रिटेन चौथे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें- IMF का भारत की वृद्धि को लेकर अनुमान 'अत्यधिक कम आकलन' : एन के सिंह

लंदन की व्यापार वृद्धि एजेंसी - लंदन एंड पार्टनर्स के भारत के निदेशक हेमिन भरुचा ने कहा, 'दुनिया भर के देशों को एक साथ काम करने की जरूरत है ताकि हम सामूहिक रूप से व्यावसायिक प्रथाओं को बदल सकें और शून्य कार्बन उत्सर्जन के लिए प्रतिबद्ध हो सकें.'

(पीटीआई भाषा)

लंदन : भारत पिछले पांच वर्षों में जलवायु प्रौद्योगिकी निवेश के मामले में शीर्ष 10 देशों की सूची में नौवें स्थान पर है. भारतीय जलवायु प्रौद्योगिकी कंपनियों ने 2016 से 2021 तक उद्यम पूंजी (वीसी) निवेश के रूप में एक अरब डॉलर प्राप्त किए हैं. मंगलवार को लंदन में जारी एक नयी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

'लंदन एंड पार्टनर्स और डीलरूम.सीओ' द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट 'पांच साल: पेरिस समझौते के बाद से वैश्विक जलवायु प्रौद्योगिकी निवेश के रुझान', में पेरिस में पिछले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी) के बाद और अगले हफ्ते ग्लासगो में आयोजित होने वाले सीओपी26 शिखर सम्मेलन से पहले इस क्षेत्र के रुझानों का विश्लेषण किया गया है.

विश्लेषण में यह पाया गया कि वैश्विक स्तर पर जलवायु प्रौद्योगिकी कंपनियों में उद्यम पूंजी निवेश पेरिस समझौते के बाद से काफी बढ़ा है, जिसमें अमेरिका और चीन 2016 और 2021 के बीच क्रमशः 48 अरब डॉलर और 18.6 अरब डॉलर के निवेश के साथ शीर्ष 10 देशों में सबसे आगे हैं. स्वीडन 5.8 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर जबकि 4.3 अरब डॉलर के साथ ब्रिटेन चौथे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें- IMF का भारत की वृद्धि को लेकर अनुमान 'अत्यधिक कम आकलन' : एन के सिंह

लंदन की व्यापार वृद्धि एजेंसी - लंदन एंड पार्टनर्स के भारत के निदेशक हेमिन भरुचा ने कहा, 'दुनिया भर के देशों को एक साथ काम करने की जरूरत है ताकि हम सामूहिक रूप से व्यावसायिक प्रथाओं को बदल सकें और शून्य कार्बन उत्सर्जन के लिए प्रतिबद्ध हो सकें.'

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.