नई दिल्ली: अफगानिस्तान संकट पर बहस करने के लिए जी-7 देशों के नेता आज एक बैठक करने जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में जी-7 देशों के नेता तालिबान के भविष्य को लेकर फैसला करेंगे.
बता दें, काबुल पर अफगानिस्तान के कब्जे के बाद हालात दिनोंदिन बदलते जा रहे हैं. सभी सहयोगी देश तालिबान को लेकर सतर्क हो गए हैं. वहीं, विदेशी राजनयिकों ने कहा कि सहयोग ही इस बैठक का मुख्य उद्देश्य रहेगा. यूरोपियन डिप्लोमैट ने कहा कि जी7 के नेता इस बात पर सहमति जताएंगे कि तालिबान पर फैसला के दौरान आपसी सहयोग का ध्यान रखा जाएगा और सहयोगी देश साथ मिलकर काम करेंगे.
जी-7 में यह देश शामिल
अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा और जापान के नेता तालिबान को महिलाओं के अधिकारों और अंतरराष्ट्रीय संबंधों का सम्मान करने के लिए जोर देने पर के लिए संगठित आधिकारिक मान्यता या नए प्रतिबंधों का उपयोग कर सकते हैं.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन देंगे जोर
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जी7 वार्ता के दौरान एक संगठित दृष्टिकोण पर जोर देंगे जिसमें नाटो महासचिव जेन स्टोलटेनबर्ग और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी शामिल होंगे. ब्रिटेन की राजनयिक कारेन पियरसे ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम एक क्लियर प्लान विकसित करने की तरफ बढ़ रहे हैं ताकि हम अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर संगठित और सही फैसला ले सकें. हम तालिबान को उसके काम से जज करेंगे बातों से नहीं. ब्रिटेन इस साल जी-7 देशों की अध्यक्षता कर रहा है.
अमेरिका के 31 अगस्त तक के डेडलाइन पर भी चर्चा
जी7 के नेताओं के बीच 31 अगस्त को खत्म हो रही डेडलाइन पर भी चर्चा की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी को कुछ दिन और बनाए रखने की मांग की जाएगी जिससे अफगानिस्तान में मौजूद पश्चिमी देशों के नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा सके. ब्रिटेन और फ्रांस अतिरिक्त समय की मांग कर रहे हैं, वहीं तालिबानियों का कहना है कि विदेशी सेनाओं ने एक्सटेंशन के लिए नहीं कहा है और अगर ऐसे होता भी है तो अनुमति नहीं दी जाएगी.
पढ़ें: काबुल में हवाई मार्ग से लोगों की वापसी का काम तेजी से जारी, खतरा बरकरार
शरणार्थियों का भी मुद्दा रहेगा गर्म
जी7 के नेता बैठक में अफगानी शरणार्थियों पर प्रतिबंध या उनके पुनर्वास पर फैसले पर भी आपसी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध होंगे. जी7 मौजूदा स्थिति का जायजा ले रहा है और आगे मानवीय आधारों पर फैसले लिए जाएंगे. ब्रिटेन की राजनयिक ने कहा कि हम नहीं चाहते कि अफगानिस्तान आतंक को पनाह देने वाला देश बने और यहां की धरती आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल की जाए.