ब्रिटेन : इंग्लैंड के ब्रिटेन में पहली बार एक पालतू बिल्ली में कोविड-19 के पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है. ब्रिटेन की सरकार ने एक बयान में कहा है कि यूके के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी क्रिस्टीन मिडिलमिस ने इस बात की पुष्टि की है कि यूके में एक पालतू बिल्ली में कोरोना वायरस होने का पता चला है.
22 जुलाई को वेबब्रिज में एनिमल एंड प्लांट हेल्थ एजेंसी (एपीएचए) प्रयोगशाला में परीक्षण के बाद संक्रमण की पुष्टि हुई है. ये यूके में किसी जानवर में कोरोना वायरस के होने का पहला मामला है.
सरकार ने कहा कि हालांकि इसके कोई सबूत नहीं हैं कि बिल्ली अपने मालिक की बीमारी की वजह से कोरोना पॉजिटिव हुई या अन्य घरेलू जानवर के संपर्क में आने से संक्रमित हुई.
लेकिन अब तक की जांच में यही सामने आ रहा है कि बिल्ली में अपने मालिकों के जरिए कोरोनो वायरस आया है, जिनकी पिछली रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.
सरकार ने साथ ही कहा कि बिल्ली और उसके मालिक कोरोना वायरस के संक्रमण से अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं और घर के अन्य सदस्य या जानवर में इसका ट्रांसमिशन नहीं हुआ है.