ETV Bharat / international

ब्रिटिश PM पद के दावेदार बोरिस जॉनसन महिला मित्र के साथ विवाद में उलझे - boris johnson clash

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बोरिस जॉनसन लंदन में उनकी महिला मित्र के साथ हुए झगड़े की पुलिस में शिकायत की गई है.

बोरिस जॉनसन
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 9:59 PM IST

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे बोरिस जॉनसन शनिवार को नकारात्मक सुर्खियों को लेकर चर्चा में रहे जहां लंदन में उनकी महिला मित्र के साथ हुए झगड़े की पुलिस में शिकायत की गई है.

टेरेसा मे की जगह कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट की तरफ से मिल रही कड़ी टक्कर का सामना कर रहे जॉनसन के पड़ोसियों के अनुसार शुक्रवार को ऐसा लगा कि उनके और उनकी महिला मित्र के बीच चिल्लाने की होड़ लगी हो.

मेट्रोपोलिटन पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'फोन करने वाला व्यक्ति पड़ोसी महिला के ठीक-ठाक होने को लेकर चिंतित था। पुलिस वहां पहुंची और पते पर मौजूद सभी लोगों से बात की. वे सभी सुरक्षित एवं कुशल-मंगल थे.'

प्रवक्ता ने कहा, अधिकारियों को अपराध या चिंता करने लायक कोई बात नहीं दिखी और पुलिस कार्रवाई करने जैसा कुछ नहीं था.

'द गार्जियन' की खबर के अनुसार, पड़ोसी ने खबर दी थी कि उसने जॉनसन के आवास से चीखने, चिल्लाने और उठा-पटक की आवाज सुनी.

पड़ोसियों द्वारा अपने मकान से की गई रिकॉर्डिंग में जॉनसन मकान से निकलने से इनकार करते हुए और महिला को अपना लैपटॉप छोड़ने को कहते हुए सुनाई दे रहे हैं.

साइमंड्स कथित तौर पर यह कहते हुए सुनी गईं कि टोरी के सांसद जॉनसन ने रेड वाइन से एक सोफा खराब कर दिया. तुमको किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि तुम बिगड़ैल हो. तुम्हें पैसों या किसी चीज की कोई चिंता नहीं है.

जॉनसन के प्रवक्ता ने इन खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन यह पूर्व कैबिनेट मंत्री के रंगीन निजी जीवन में बहुत ज्यादा ताक-झांक तक जा सकती है.

टोरी पार्टी की संचार प्रमुख साइमंड्स के साथ उनका प्रेम संबंध पिछले साल सामने आया था जिसके बाद उनकी भारतीय मूल की पत्नी मरीना व्हीलर ने तलाक की अर्जी दी थी.

पढ़ें- पोम्पिओ ने पाकिस्तान से कहा धार्मिक स्वतंत्रता की दिशा में उठाए और कदम

लंदन के 2008 से 2016 तक मेयर रहने के दौरान जॉनसन ने खुद को 'भारत का दामाद' बताने के लिए अपनी पत्नी के भारतीय मूल का होने का कई बार जिक्र किया था.

यह जोड़ा शादी के 25 साल बाद अलग होने की प्रक्रिया से गुजर रहा है. जॉनसन और व्हीलर के चार बच्चे हैं.

जॉनसन कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए सांसदों की पहली पसंद बने हुए हैं.

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे बोरिस जॉनसन शनिवार को नकारात्मक सुर्खियों को लेकर चर्चा में रहे जहां लंदन में उनकी महिला मित्र के साथ हुए झगड़े की पुलिस में शिकायत की गई है.

टेरेसा मे की जगह कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट की तरफ से मिल रही कड़ी टक्कर का सामना कर रहे जॉनसन के पड़ोसियों के अनुसार शुक्रवार को ऐसा लगा कि उनके और उनकी महिला मित्र के बीच चिल्लाने की होड़ लगी हो.

मेट्रोपोलिटन पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'फोन करने वाला व्यक्ति पड़ोसी महिला के ठीक-ठाक होने को लेकर चिंतित था। पुलिस वहां पहुंची और पते पर मौजूद सभी लोगों से बात की. वे सभी सुरक्षित एवं कुशल-मंगल थे.'

प्रवक्ता ने कहा, अधिकारियों को अपराध या चिंता करने लायक कोई बात नहीं दिखी और पुलिस कार्रवाई करने जैसा कुछ नहीं था.

'द गार्जियन' की खबर के अनुसार, पड़ोसी ने खबर दी थी कि उसने जॉनसन के आवास से चीखने, चिल्लाने और उठा-पटक की आवाज सुनी.

पड़ोसियों द्वारा अपने मकान से की गई रिकॉर्डिंग में जॉनसन मकान से निकलने से इनकार करते हुए और महिला को अपना लैपटॉप छोड़ने को कहते हुए सुनाई दे रहे हैं.

साइमंड्स कथित तौर पर यह कहते हुए सुनी गईं कि टोरी के सांसद जॉनसन ने रेड वाइन से एक सोफा खराब कर दिया. तुमको किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि तुम बिगड़ैल हो. तुम्हें पैसों या किसी चीज की कोई चिंता नहीं है.

जॉनसन के प्रवक्ता ने इन खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन यह पूर्व कैबिनेट मंत्री के रंगीन निजी जीवन में बहुत ज्यादा ताक-झांक तक जा सकती है.

टोरी पार्टी की संचार प्रमुख साइमंड्स के साथ उनका प्रेम संबंध पिछले साल सामने आया था जिसके बाद उनकी भारतीय मूल की पत्नी मरीना व्हीलर ने तलाक की अर्जी दी थी.

पढ़ें- पोम्पिओ ने पाकिस्तान से कहा धार्मिक स्वतंत्रता की दिशा में उठाए और कदम

लंदन के 2008 से 2016 तक मेयर रहने के दौरान जॉनसन ने खुद को 'भारत का दामाद' बताने के लिए अपनी पत्नी के भारतीय मूल का होने का कई बार जिक्र किया था.

यह जोड़ा शादी के 25 साल बाद अलग होने की प्रक्रिया से गुजर रहा है. जॉनसन और व्हीलर के चार बच्चे हैं.

जॉनसन कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए सांसदों की पहली पसंद बने हुए हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.LONDON FES43
UK-JOHNSON-LD ROW
UK PM hopeful Boris Johnson caught up in row with girlfriend
By Aditi Khanna
         London, Jun 22 (PTI) The frontrunner in the race to be the next British Prime Minister, Boris Johnson, was dealing with the wrong kind of headlines on Saturday as a loud and noisy bust-up with his girlfriend in London was reported to the police.
         Johnson, who is going head to head with UK foreign secretary Jeremy Hunt in the Conservative Party leadership race to replace Theresa May at Downing Street, was recorded by neighbours during what seemed like a screaming match with partner Carrie Symonds in south-east London on Friday.
         "The caller was concerned for the welfare of a female neighbour. Police attended and spoke to all occupants of the address, who were all safe and well," a Metropolitan Police spokesperson said.
         "There were no offences or concerns apparent to the officers and there was no cause for police action," the spokesperson added.
         'The Guardian' reported that a neighbour had told the newspaper they heard a woman screaming followed by "slamming and banging" during the alleged altercation.          In a recording made by the neighbour from their own flat, Johnson was reportedly heard refusing to leave the flat and telling the woman to "get off" his laptop before there was a loud crashing noise.
         Symonds is allegedly heard saying the Tory MP had ruined a sofa with red wine: "You just don't care for anything because you're spoilt. You have no care for money or anything."
         Johnson's spokesperson has refused to comment on the reports but it will lead to intense scrutiny over the former Cabinet minister's colourful private life. His affair with Symonds, a communications chief for the Tory party, had been exposed last year resulting in his Indian-origin wife Marina Wheeler filing for divorce.
         Wheeler, a human rights lawyer, is the daughter of former BBC journalist Charles Wheeler and his second wife Dip Singh.
         During his time as the Mayor of London from 2008-2016, Johnson had often made references to his wife's Indian roots to categorise himself as the "son-in-law of India".
         The couple are now in the process of splitting up after 25 years of marriage and four children, with 29-year-old Symonds expected to join Johnson, 55, at Downing Street if he wins the Tory leadership battle.
         She was in the audience during Johnson's leadership campaign launch on June 12 and has been credited in the media with smartening up the leadership hopeful's look.
         Johnson continues to be the bookmakers' favourite to succeed Theresa May as Conservative leader and the UK's next prime minister, after holding on to a clear lead in several rounds of early voting by Conservative MPs.
         He now faces the wider 160,000-strong Tory membership in hustings to convince them of his credentials over Jeremy Hunt. Members of the Conservative Party will receive their postal ballot papers between July 6 and 8, with the new leader expected to be announced in the week beginning July 22.
         Tory MPs have completed voting to whittle an initial list of 10 candidates down to two. In the fifth and final round on Thursday, Boris Johnson came out on top with 160 out of the 313 votes cast and Hunt received 77 votes, beating UK environment secretary Michael Gove (75) to second place.
         Hunt has pledged to give Johnson the "fight of his life" in the race, which will include direct appeals to the Tory membership as well as televised debates. PTI AK
SCY
SCY
06221655
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.