लंदन : दक्षिणी लंदन के उपनगरीय क्षेत्र साउथहॉल में एक संदिग्ध गैस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई. विस्फोट के कारण वहां की एक इमारत भी ढह गई.
इस क्षेत्र में भारत मूल के पंजाबी लोग बड़ी संख्या में रहते हैं.
बुधवार को फ्लैट के नीचे एक हेयर सैलून और फोन की दुकान में विस्फोट हुआ.
घटना के बाद पंजाबी मूल के चार वयस्कों और एक बच्चे को पीछे की एक सीढ़ी का उपयोग करके बचा लिया गया.
आसपास के घरों के कई लोगों ने साउथहॉल के किंग स्ट्रीट इलाके को खाली कर दिया था क्योंकि लंदन अग्निशमन कर्मी घटना के बाद इलाके में बचाव कार्य कर रहे थे.
पढ़ें :- अफगानिस्तान : बम विस्फोट में 13 लोगों की मौत, 120 से ज्यादा घायल
महानगर पुलिस ने कहा कि विस्फोट में मारे गए दोनों व्यक्तियों की अभी औपचारिक रूप से पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन कुछ स्थानीय खबरों के मुताबिक वे भारतीय मूल के हो सकते हैं.