ETV Bharat / international

आर्मेनिया-अजरबैजान के सैनिकों में सीमा पर झड़प, सात की मौत - आर्मेनिया-अजरबैजान सैनिक

आर्मीनिया के साथ सीमा पर हुई झड़पों में आजरबैजान के सात सैनिकों की मौत हो गई. वहीं 10 अन्य सैनिक घायल बताये जा रहे हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

आर्मेनिया-अजरबैजान
आर्मेनिया-अजरबैजान
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 5:12 PM IST

मॉस्को : आर्मीनिया के साथ सीमा पर हुई झड़पों में आजरबैजान के सात सैनिकों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. आरजबैजान के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.

वहीं, आर्मीनिया के अधिकारियों ने एक व्यक्ति की मौत की जानकारी दी और कहा है कि मंगलवार को हुई झड़पों के दौरान उसके 13 सैनिकों को पकड़ लिया गया, जबकि 24 अन्य लापता हैं.

अलगाववादियों के क्षेत्र नागोर्नो-कारबाख को लेकर पिछले साल दोनों देशों के बीच छह सप्ताह तक युद्ध चला था, जिसमें लगभग 6,600 लोगों की मौत हुई थी.

आर्मीनिया के रक्षा मंत्रालय ने आजरबैजान के सैनिकों पर आर्मीनियाई चौकियों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. इस बीच, आजरबैजान सरकार ने आर्मीनिया पर सीमा पर 'बड़े पैमाने पर उकसावे' का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें- ब्रसेल्स : आर्मीनिया के लोगों ने ईयू बिल्डिंग के पास किया प्रदर्शन

आर्मीनिया और आजरबैजान के बीच नागोर्नो-काराबाख लेकर दशकों से तनातनी चल रही है. यह क्षेत्र आजरबैजान में स्थित है, लेकिन 1994 में हुए एक युद्ध के बाद से यह आर्मीनिया द्वारा समर्थित आर्मीनियाई जातीय बलों के नियंत्रण में है.

(पीटीआई भाषा)

मॉस्को : आर्मीनिया के साथ सीमा पर हुई झड़पों में आजरबैजान के सात सैनिकों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. आरजबैजान के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.

वहीं, आर्मीनिया के अधिकारियों ने एक व्यक्ति की मौत की जानकारी दी और कहा है कि मंगलवार को हुई झड़पों के दौरान उसके 13 सैनिकों को पकड़ लिया गया, जबकि 24 अन्य लापता हैं.

अलगाववादियों के क्षेत्र नागोर्नो-कारबाख को लेकर पिछले साल दोनों देशों के बीच छह सप्ताह तक युद्ध चला था, जिसमें लगभग 6,600 लोगों की मौत हुई थी.

आर्मीनिया के रक्षा मंत्रालय ने आजरबैजान के सैनिकों पर आर्मीनियाई चौकियों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. इस बीच, आजरबैजान सरकार ने आर्मीनिया पर सीमा पर 'बड़े पैमाने पर उकसावे' का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें- ब्रसेल्स : आर्मीनिया के लोगों ने ईयू बिल्डिंग के पास किया प्रदर्शन

आर्मीनिया और आजरबैजान के बीच नागोर्नो-काराबाख लेकर दशकों से तनातनी चल रही है. यह क्षेत्र आजरबैजान में स्थित है, लेकिन 1994 में हुए एक युद्ध के बाद से यह आर्मीनिया द्वारा समर्थित आर्मीनियाई जातीय बलों के नियंत्रण में है.

(पीटीआई भाषा)

Last Updated : Nov 17, 2021, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.