काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक के बाद एक लगातार दो आत्मघाती हमले हुए. दोनों ही हमलों की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है.
तालिबान द्वारा किए गए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 22 लोग मारे गए. आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की सूचना मंगलवार को दी है.
शहर के मसूद स्क्वायर के पास अमेरिकी दूतावास के नजदीक ये घटना हुई है. नाटो (NATO) और कई अफगानिस्तान सरकार के मंत्री इसी क्षेत्र में रहते हैं.
इस विस्फोट के तुरंत बाद उत्तरी परवन प्रांत में अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी की एक रैली को निशाना बनाया गया. इसमें कम से कम 24 लोग मारे गए और 32 अन्य घायल हो गए. इनमें से कई महिलाएं और बच्चे थे.
एक तालिबानी प्रवक्ता ने दोनों ही हमलों की जानकारी ली है. प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए मीडिया से कहा दोनों ही हमलों के पीछे आत्मघाती हमला करने वाले तालिबानी आतंकी हैं.
पढ़ें: पोम्पिओ ने अफगानिस्तान में तालिबान के हमले की निंदा की
सितंबर 28 को अफगानिस्तान में राष्ट्रपति का चुनाव होना है. इससे पहले ही आतंकी हमलों का सिलसिला शुरू हो गया है.
तालिबान ने इस बात का पहले ही ऐलान कर दिया है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान वे हमले करेंगे. साथ ही कहा कि मतगणना केंद्र और चुनाव प्रचार हमलों का केंद्र होंगे.