ETV Bharat / international

ताइवान में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सर्वोच्च सैन्य अधिकारी समेत आठ की मौत - chopper crash

ताइवान में एक हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार ताइवान के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी की मौत हो गई. बता दें कि ताइपे के निकट पहाड़ों से ब्लैक हॉक हेलीकाप्टर टकरा गया, जिसमें सवार चीफ ऑफ जनरल स्टाफ शेन यी मिंग के अलावा सात अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई. पढे़ं पूरा विवरण...

taiwan-chopper-crash
ताइवान में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 11:01 PM IST

ताइपे : ताइवान में नए राष्ट्रपति के लिए होने वाले चुनाव से कुछ दिन पहले एक हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार ताइवान के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी की मौत हो गई.

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ताइपे के निकट पहाड़ों से ब्लैक हॉक हेलीकाप्टर टकरा गया, जिसमें सवार चीफ ऑफ जनरल स्टाफ शेन यी मिंग के अलावा सात अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई. मृतकों में तीन मेजर जनरल अधिकारी भी शामिल हैं.

बता दें कि चीफ ऑफ जनरल स्टाफ मिंग (62) और उनका दल हमेशा की तरह पूर्वोत्तर में स्थित इलान काउंटी में सैनिकों से मिलने जा रहा था.

सरकार ने कहा कि सर्वोच्च सैन्य अधिकारी मिंग का निधन होने के कारण सभी सैन्य इकाइयों में तीन दिन तक ध्वज आधा झुका रहेगा.

राष्ट्रपति साई इंग वेन के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार की सभी गतिविधियां तीन दिन तक स्थगित कर दी हैं. सत्ताधारी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने भी तीन दिन तक चुनाव प्रचार स्थगित कर दिया है.

साई ने दुर्घटना से संबंधित एक ब्रीफिंग में कहा, 'आज के दिन हम सभी गहरे दुख में हैं क्योंकि हमारे कई उच्च स्तरीय सैन्य अधिकारियों की आधिकारिक सेवा के दौरान मृत्यु हो गई.'

उन्होंने कहा, 'मैंने इस समय रक्षा मंत्री से सैन्य मनोबलबनाए रखने को कहा है जिससे हमारे देश की स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.'

पढ़ें : इंडोनेशिया की राजधानी में बाढ़, 23 लोगों की मौत, हजारों फंसे

गौरतलब है कि ताइवान में अमेरिका से खरीदे गए ब्लैक हॉक हेलीकाप्टर हाल के कई वर्षों में कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं.

मंत्रालय ने पूर्वोत्तर ताइवान में दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य के लिए सैनिकों को रवाना कर दिया है.

मंत्रालय ने बाद में कहा कि दुर्घटना में बचे हुए लोगों को पहाड़ी रास्तों से ही उपचार के लिए ले जाया जाएगा क्योंकि खराब मौसम के कारण हवाई मार्ग से उन्हें निकालना संभव नहीं है.

ताइपे : ताइवान में नए राष्ट्रपति के लिए होने वाले चुनाव से कुछ दिन पहले एक हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार ताइवान के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी की मौत हो गई.

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ताइपे के निकट पहाड़ों से ब्लैक हॉक हेलीकाप्टर टकरा गया, जिसमें सवार चीफ ऑफ जनरल स्टाफ शेन यी मिंग के अलावा सात अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई. मृतकों में तीन मेजर जनरल अधिकारी भी शामिल हैं.

बता दें कि चीफ ऑफ जनरल स्टाफ मिंग (62) और उनका दल हमेशा की तरह पूर्वोत्तर में स्थित इलान काउंटी में सैनिकों से मिलने जा रहा था.

सरकार ने कहा कि सर्वोच्च सैन्य अधिकारी मिंग का निधन होने के कारण सभी सैन्य इकाइयों में तीन दिन तक ध्वज आधा झुका रहेगा.

राष्ट्रपति साई इंग वेन के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार की सभी गतिविधियां तीन दिन तक स्थगित कर दी हैं. सत्ताधारी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने भी तीन दिन तक चुनाव प्रचार स्थगित कर दिया है.

साई ने दुर्घटना से संबंधित एक ब्रीफिंग में कहा, 'आज के दिन हम सभी गहरे दुख में हैं क्योंकि हमारे कई उच्च स्तरीय सैन्य अधिकारियों की आधिकारिक सेवा के दौरान मृत्यु हो गई.'

उन्होंने कहा, 'मैंने इस समय रक्षा मंत्री से सैन्य मनोबलबनाए रखने को कहा है जिससे हमारे देश की स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.'

पढ़ें : इंडोनेशिया की राजधानी में बाढ़, 23 लोगों की मौत, हजारों फंसे

गौरतलब है कि ताइवान में अमेरिका से खरीदे गए ब्लैक हॉक हेलीकाप्टर हाल के कई वर्षों में कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं.

मंत्रालय ने पूर्वोत्तर ताइवान में दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य के लिए सैनिकों को रवाना कर दिया है.

मंत्रालय ने बाद में कहा कि दुर्घटना में बचे हुए लोगों को पहाड़ी रास्तों से ही उपचार के लिए ले जाया जाएगा क्योंकि खराब मौसम के कारण हवाई मार्ग से उन्हें निकालना संभव नहीं है.

ZCZC
PRI GEN INT
.TAIPEI FGN21
TAIWAN-MILITARY-4THDLD CRASH
Taiwan's top military officer killed in chopper crash
         Taipei, Jan 2 (AFP) Taiwan's top military officer was killed in a helicopter crash on Thursday, the defence ministry said, just days before the island goes to polls to elect a new president.
         The chief of the general staff, Shen Yi-ming, was among eight senior officers -- including three major-generals -- who died when their Black Hawk helicopter smashed into mountains near Taipei.
         The 62-year-old general and his entourage were on a routine mission to visit soldiers in northeast Yilan county when the incident happened.
         Flags at all military units will fly at half-mast for three days as Shen was the highest-ranking military official to die while on official duty, the government said.
         Lieutenant-general Tsao Ching-ping, one of five survivors, told rescuers in footage broadcast on local TV: "I am okay... two others are injured and only I can walk."
          "There is one more person who's more seriously wounded and two or three people in the cabin ... while two more with no signs of life." President Tsai Ing-wen's office said that she will cancel all campaign activities for three days after the tragedy. The ruling Democratic Progressive Party will also suspend campaigning for three days.
         Tsai is seeking a second term against Kaohsiung city mayor Han Kuo-yu of the Kuomintang (KMT) party in the January 11 elections when Taiwan will also elect a new parliament.
         Han and the KMT also expressed condolences to the victims and announced that they will stop campaigning for two days.
         "Today is a day that we are deeply saddened because several of our most distinguished generals died while on official duty," Tsai said at a briefing for the incident.
         "I've asked the defence minister to maintain stable military morale at this time to ensure steady military and defence operations for the safety and stability of our country."          There have been a number of incidents involving Black Hawk helicopters -- purchased from the United States -- in recent years in Taiwan.
         In 2018 a chopper belonging to a government rescue agency crashed during a medical mission off outlying Orchid Island, killing six people on board.
         There were also two crash landings in 2016 and 2018 with no casualties.
         The UH-60M helicopter carrying 13 people disappeared from radar less than 15 minutes after taking off, said Air Force Commander Hsiung Hou-chi, adding that the ministry had set up a taskforce to investigate the incident.
         "We are investigating whether (the cause) was environmental or mechanical," he told reporters.
         An air force official said some on board were "trapped under fragments of the helicopter" without elaborating.
         The ministry has dispatched ground troops and rescue helicopters to the crash site in northeastern Taiwan. It later said survivors will be carried off the mountains for treatment rather than being air-lifted due to bad weather. (AFP)
AMS
01021636
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.