ETV Bharat / international

श्रीलंका : आक्रोशितों ने मस्जिद समेत दुकानों पर किया हमला, कर्फ्यू का एलान

श्रीलंका में लोगों की भीड़ ने एक मस्जिद और कुछ दुकानों पर हमला कर दिया. इसके बाद तनाव बढ़ने के कारण वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जानें क्या है पूरा मामला

श्रीलंका पुलिस (फाईल फोटो).
author img

By

Published : May 12, 2019, 8:04 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका पुलिस ने देश के पश्चिमी तटीय शहर चिलॉ में भीड़ द्वारा एक मस्जिद और मुस्लिमों की कुछ दुकानों पर हमला किए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया. पुलिस ने बताया कि एहतियात के तौर पर यह कर्फ्यू सोमवार सुबह छह बजे तक लगा रहेगा.

उन्होंने बताया कि स्थिति पर नियंत्रण के लिए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

कैथोलिक बहुल इस क्षेत्र में शनिवार से ही कैथोलिक और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव में बढ़ रहा है. इसे ईस्टर संडे के मौके पर गिरिजाघरों और होटलों पर हुए हमलों में 250 से ज्यादा लोगों की मौत का परिणाम माना जा रहा है.

पढ़ेंः श्रीलंका के नेगोम्बो से कर्फ्यू हटाया गया, नियंत्रण में स्थिति

यहां के निवासियों ने बताया कि दोनों समुदायों के बीच यहां शनिवार से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.

इस महीने की शुरुआत में नेगोम्बो में मुस्लिम और ईसाइयों के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गये. यहीं पर सेंट सेबेस्टियन चर्च भी है जिस पर ईस्टर के दिन हमला हुई था.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका ब्लास्ट : सरकार ने बताया 359 नहीं 253 लोगों की मौत हुई

इस झड़प के बाद कार्डिनल मैल्कम रंजीत ने ईसाइयों और अन्य समुदाय से शांति बनाए रखने की अपील की.

बता दें कि श्रीलंका में गत 21 अप्रैल को हुए 8 सीरियल बम धमाकों में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद से ही श्रीलंका में तनाव व्याप्त है.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका में जबरदस्त सीरियल विस्फोट, देखें दिल दहला देने वाली तस्वीरें

कोलंबो : श्रीलंका पुलिस ने देश के पश्चिमी तटीय शहर चिलॉ में भीड़ द्वारा एक मस्जिद और मुस्लिमों की कुछ दुकानों पर हमला किए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया. पुलिस ने बताया कि एहतियात के तौर पर यह कर्फ्यू सोमवार सुबह छह बजे तक लगा रहेगा.

उन्होंने बताया कि स्थिति पर नियंत्रण के लिए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

कैथोलिक बहुल इस क्षेत्र में शनिवार से ही कैथोलिक और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव में बढ़ रहा है. इसे ईस्टर संडे के मौके पर गिरिजाघरों और होटलों पर हुए हमलों में 250 से ज्यादा लोगों की मौत का परिणाम माना जा रहा है.

पढ़ेंः श्रीलंका के नेगोम्बो से कर्फ्यू हटाया गया, नियंत्रण में स्थिति

यहां के निवासियों ने बताया कि दोनों समुदायों के बीच यहां शनिवार से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.

इस महीने की शुरुआत में नेगोम्बो में मुस्लिम और ईसाइयों के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गये. यहीं पर सेंट सेबेस्टियन चर्च भी है जिस पर ईस्टर के दिन हमला हुई था.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका ब्लास्ट : सरकार ने बताया 359 नहीं 253 लोगों की मौत हुई

इस झड़प के बाद कार्डिनल मैल्कम रंजीत ने ईसाइयों और अन्य समुदाय से शांति बनाए रखने की अपील की.

बता दें कि श्रीलंका में गत 21 अप्रैल को हुए 8 सीरियल बम धमाकों में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद से ही श्रीलंका में तनाव व्याप्त है.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका में जबरदस्त सीरियल विस्फोट, देखें दिल दहला देने वाली तस्वीरें

ZCZC
PRI GEN INT
.COLOMBO FGN6
LANKA-CURFEW
Sri Lanka imposes curfew in western coastal town after communal clashes
         Colombo, May 12 (PTI) Sri Lankan police on Sunday imposed curfew with immediate effect in the country's western coastal town of Chilaw after a mosque and few shops owned by Muslims were attacked by a mob, authorities said.
         The curfew has been imposed till 6 am Monday as a precaution, the police said.
         Additional troops have been deployed in the city to bring the situation under control, they said.
         Tension was brewing since Saturday between the Catholics and Muslims in the Christian dominated town. This is a fallout from the Easter Sunday attacks in which over 250 people were killed.
         Nine suicide bombers, including a woman, carried out a series of devastating blasts that tore through three churches and three luxury hotels, killing 258 people and injuring over 500 others on the Easter Sunday.
         The Islamic State claimed responsibility for the attack, but the government has blamed local Islamist extremist group, the National Thawheed Jama'ath (NTJ), for the bombings.
         Some inflammatory exchanges happened between the two communities in the town since Saturday, the residents said.
         A Catholic woman claimed that she was threatened inside a Muslim-owned shop.
         Cardinal Malcolm Ranjith, the Archbishop of Colombo, cancelled all masses since the Easter Sunday until the security situation could improve.
         It was just this morning that churches resumed their normal Sunday services since the attack.
         Early this month, several people were injured in clashes between Muslims and Christians in Negombo, a majority Christian town where St. Sebastian's Church was targeted during the Easter attacks.
         After clashes in Negombo, Cardinal Ranjith appealed to Christians and other communities to show restraint.
         "I appeal to all Catholic and Christian brothers and sisters not to hurt even a single Muslim person because they are our brothers, because they are part of our religious culture," said Ranjith.
         "Therefore please avoid hurting them and try to create a better spirit of understanding and good relations between all the communities of Sri Lanka."
         In his address to the nation after the Easter Sunday blasts, President Maithripala Sirisena called on the public to refrain from looking at the Muslim community with a suspicious eye following the attacks.
         "It was only a small group which had engaged in such acts of terror," he added.
         Sri Lanka has a population of 21 million which is a patchwork of ethnicities and religions, dominated by the Sinhalese Buddhist majority.
         Muslims account for 10 per cent of the population and are the second-largest minority after Hindus. Around seven per cent of Sri Lankans are Christians. PTI CORR ZH
AMS
AMS
05121507
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.