कोलंबो : श्रीलंका में कोरोना वायरस का लक्षण छिपाने वालों को छह माह तक जेल की सजा दी जाएगी. श्रीलंका पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी अजित रोहाना ने कहा कि वायरस प्रभावित देश से वापस आ रहे लोग आइसोलेशन वार्ड में जाने से बचने के लिए संक्रमण के लक्षणों को छिपा रहे हैं.
समाचार रिपोर्ट के मुताबिक डीआईजी अजित रोहाना ने कहा कि ऐसे लोगों को बिना वारंट के गिरफ्तार करने के लिए कदम उठाए जाएंगे क्योंकि वे वायरस फैलाकर दूसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं.
![दुनिया भर में संक्रमण के मामले.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/info-11584381424823-37_1603email_1584381436_960.jpg)
पुलिस विभाग ने कहा कि देश में सोशल मीडिया के जरिए कोरोना वायरस के बारे में अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
![दुनिया भर में संक्रमण के मामले.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/info-21584381424811-96_1603email_1584381436_632.jpg)
बता दें कि देश में झूठी खबर फैलाने के लिए 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
![दुनिया भर में संक्रमण के मामले.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/info-31584381424799-19_1603email_1584381436_445.jpg)
पढ़ें : कोरोना वायरस : पाकिस्तान में दो करोड़ मास्क की तस्करी, एफआईए करेगी जांच
विभाग ने कहा कि देश के प्रत्येक पुलिस स्टेशन में सात-सात अधिकारी तैनात किए गए हैं, जो जनता को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जानकारी देंगे.
![दुनिया भर में संक्रमण के मामले.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/info-41584381424836-94_1603email_1584381436_831.jpg)
बता दें कि श्रीलंका में कोरोना वायरस के 18 मामलों पुष्टि की गई है, जिनका इलाज कोलंबो शहर के बाहर स्थित अस्पताल में चल रहा है.