हांगकांग : हांगकांग पुलिस ने कहा कि उन्होंने मोंग कोक इलाके में गैरकानूनी तरीके से भीड़ इकट्ठा होने पर 53 लोगों को गिरफ्तार किया. स्थानीय न्यूज एजेंसी ने पुलिस के हवाले से बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में 41 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं.
पुलिस ने कहा कि दोपहर में कुछ लोगों ने जॉर्डन से मोंग कोक तक नाथन रोड पर विरोध प्रदर्शन किया और सड़कों पर नारेबाजी की.
पुलिस द्वारा बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद कुछ प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन नहीं रोका, जिसके बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी.
पढे़ं : चीन ने शुरू की विवादास्पद हांगकांग सुरक्षा विधेयक की समीक्षा
बताया जा रहा है कि पुलिस ने इन्हें रोकने की काफी कोशिश की. वहीं स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सख्त कार्रवाई की और लोगों को गिरफ्तार करना शुरू किया.