इस्लामाबाद : पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है. राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. हालांकि, वह कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक भी ले चुके हैं.
उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मेरी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ईश्वर सभी कोविड-19 पीड़ितों पर दया बनाए रखे. वैक्सीन की पहली खुराक ले चुका हूं, लेकिन एंटीबॉडी दूसरी खुराक लेने के बाद बननी शुरू होती है. कृपया सावधानी बनाए रखें.'
पढ़ें : पाकिस्तान : कोरोना मामलों में वृद्धि के चलते लाहौर व अन्य शहरों में एक अप्रैल से लगेगा लॉकडाउन
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने चीन की कोरोना वैक्सीन लगवाई थी.