नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में आज गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. सुबह करीब 7:32 बजे सूचना मिली कि श्री श्री रेजिडेंसी के पीछे खड़ी एक स्कूल बस में आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी और उनकी टीम दो दमकल वाहनों के साथ तुरंत मौके पर पहुंची.
बताया जा रहा है कि आग मदर्स ग्लोबल स्कूल, प्रीत विहार (दिल्ली) की एसी बस में लगी थी, जिसका नंबर UP16CT9688 है. बस में उस समय करीब 15-16 बच्चे मौजूद थे. दमकल कर्मियों ने अपनी कुशलता से तुरंत आग बुझाने का कार्य शुरू किया और कुछ ही समय में आग को काबू में कर लिया. बच्चों को बिना किसी नुकसान के बस से सुरक्षित निकाल लिया गया.
ये भी पढ़ें:
दमकल टीम मौके पर
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने भी दमकल टीम के साथ मिलकर राहत कार्य में सहयोग किया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. जांच पूरी होने के बाद ही आग के कारणों का स्पष्ट रूप से पता लग सकेगा.
#WATCH | Ghaziabad, Uttar Pradesh | A fire broke out in a school bus at Vaishali. Fire tenders doused off the fire. No casualty reported.
— ANI (@ANI) November 14, 2024
(Source: Fire Department) pic.twitter.com/3K2d0ocijm
दमकल अधिकारियों के अनुसार, बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई की गई. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. बच्चों और उनके परिवारों ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें: