ETV Bharat / international

पाक-चीन की बढ़ती साझेदारी क्षेत्रीय शांति के लिए अहम : बाजवा

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि बदलते सुरक्षा परिवेश में क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए पाकिस्तान और चीन के बीच साझेदारी तेजी से अहम होती जा रही है और दोनों देशों की सेना 'एकजुट' होकर अपने साझा हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.

जनरल बाजवा
जनरल बाजवा
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 3:31 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Pakistan Army chief General Qamar Javed Bajwa) ने कहा कि बदलते सुरक्षा परिवेश में क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए पाकिस्तान और चीन के बीच साझेदारी तेजी से अहम होती जा रही है. उन्होंने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों की सेना 'एकजुट' होकर अपने साझा हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पाकिस्तान सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जनरल बाजवा चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की स्थापना की 94वीं वर्षगांठ के अवसर पर पाकिस्तानी सेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- देश में काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा का पाक ने दिया भराेसा

उन्होंने कहा, 'हमारा अतीत और वर्तमान इस बात की गवाही देता है कि हम चुनौतियों के सामने कभी हार नहीं मानते. पीएलए और पाकिस्तानी सेना आपस में जुड़े हुई हैं और हमारे संबंध अपने साझा हितों की रक्षा के लिए योगदान देना जारी रखेंगे.'

(पीटीआई भाषा)

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Pakistan Army chief General Qamar Javed Bajwa) ने कहा कि बदलते सुरक्षा परिवेश में क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए पाकिस्तान और चीन के बीच साझेदारी तेजी से अहम होती जा रही है. उन्होंने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों की सेना 'एकजुट' होकर अपने साझा हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पाकिस्तान सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जनरल बाजवा चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की स्थापना की 94वीं वर्षगांठ के अवसर पर पाकिस्तानी सेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- देश में काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा का पाक ने दिया भराेसा

उन्होंने कहा, 'हमारा अतीत और वर्तमान इस बात की गवाही देता है कि हम चुनौतियों के सामने कभी हार नहीं मानते. पीएलए और पाकिस्तानी सेना आपस में जुड़े हुई हैं और हमारे संबंध अपने साझा हितों की रक्षा के लिए योगदान देना जारी रखेंगे.'

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.