ETV Bharat / international

श्रीलंका में बना नया मंत्रिमंडल, राजपक्षे परिवार के चार सदस्य मंत्री - new cabinet in srilanka

श्रीलंका के नये मंत्रिमंडल ने बुधवार को शपथ ली. इसमें शक्तिशाली राजपक्षे परिवार के चार सदस्य शामिल हैं.

नये मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण
नये मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 7:28 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका के नये मंत्रिमंडल ने बुधवार को शपथ ली. इसमें शक्तिशाली राजपक्षे परिवार के चार सदस्य शामिल हैं. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने रक्षा मंत्रालय अपने पास ही रखा है, जबकि वित्त मंत्रालय का प्रभार नव निर्वाचित प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को दिया गया है.

कैंडी शहर में मंत्रिमंडल के सदस्यों ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और उनके बड़े भाई एवं प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की उपस्थिति में शपथ ग्रहण किया.

राष्ट्रपति के बड़े भाई महिंदा राजपक्षे को वित्त मंत्रालय सहित तीन मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

महिंदा के बड़े बेटे नमल राजपक्षे को युवा मामले एवं खेल मंत्री बनाया गया है. 2010 में उनके संसद में प्रवेश करने के बाद पहली बार उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिली है.

श्रीलंका की मीडिया में आई खबर के मुताबिक राष्ट्रपति के सबसे बड़े भाई चमल राजपक्षे को भी मंत्रिमंडल में जगह मिली है.

साथ ही वह आंतरिक सुरक्षा मामलों के राज्य मंत्री भी रहेंगे. उनके बेटे, शीषेंद्र राजपक्षे को राज्य मंत्री पद दिया गया है.

मंत्रिमंडल की एक मुख्य विशेषता यह है कि प्रख्यात नेता दिनेश गुनवर्द्धना को फिर से विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है, जबकि क्षेत्रीय सहयोग का एक राज्य मंत्रालय भी सृजित किया गया है जो विदेश मंत्रालय से संबद्ध होगा.

पढ़ें- लश्कर में शामिल होने की योजना बनाने पर अमेरिकी को 15 वर्ष का कारावास

राजपक्षे नीत एसएलपीपी ने पिछले हफ्ते हुए संसदीय चुनाव में 225 सदस्यीय संसद की रिकार्ड 145 सीटों पर जीत दर्ज की.

संसद का प्रथम सत्र 20 अगस्त को होने वाला है. सिंगापुर के अलावा श्रीलंका एशिया के उन गिने-चुने देशों में शामिल है, जहां कोरोना वायरस महामारी के बीच आम चुनाव हुए हैं.

कोलंबो : श्रीलंका के नये मंत्रिमंडल ने बुधवार को शपथ ली. इसमें शक्तिशाली राजपक्षे परिवार के चार सदस्य शामिल हैं. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने रक्षा मंत्रालय अपने पास ही रखा है, जबकि वित्त मंत्रालय का प्रभार नव निर्वाचित प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को दिया गया है.

कैंडी शहर में मंत्रिमंडल के सदस्यों ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और उनके बड़े भाई एवं प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की उपस्थिति में शपथ ग्रहण किया.

राष्ट्रपति के बड़े भाई महिंदा राजपक्षे को वित्त मंत्रालय सहित तीन मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

महिंदा के बड़े बेटे नमल राजपक्षे को युवा मामले एवं खेल मंत्री बनाया गया है. 2010 में उनके संसद में प्रवेश करने के बाद पहली बार उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिली है.

श्रीलंका की मीडिया में आई खबर के मुताबिक राष्ट्रपति के सबसे बड़े भाई चमल राजपक्षे को भी मंत्रिमंडल में जगह मिली है.

साथ ही वह आंतरिक सुरक्षा मामलों के राज्य मंत्री भी रहेंगे. उनके बेटे, शीषेंद्र राजपक्षे को राज्य मंत्री पद दिया गया है.

मंत्रिमंडल की एक मुख्य विशेषता यह है कि प्रख्यात नेता दिनेश गुनवर्द्धना को फिर से विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है, जबकि क्षेत्रीय सहयोग का एक राज्य मंत्रालय भी सृजित किया गया है जो विदेश मंत्रालय से संबद्ध होगा.

पढ़ें- लश्कर में शामिल होने की योजना बनाने पर अमेरिकी को 15 वर्ष का कारावास

राजपक्षे नीत एसएलपीपी ने पिछले हफ्ते हुए संसदीय चुनाव में 225 सदस्यीय संसद की रिकार्ड 145 सीटों पर जीत दर्ज की.

संसद का प्रथम सत्र 20 अगस्त को होने वाला है. सिंगापुर के अलावा श्रीलंका एशिया के उन गिने-चुने देशों में शामिल है, जहां कोरोना वायरस महामारी के बीच आम चुनाव हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.