काबुल : पूर्वी अफगानिस्तान में सड़क के किनारे किए गए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई. इस विस्फोट की चपेट में मिनी वैन आ गई थी, जिसमें आम लोग बैठ हुए थे. गजनी प्रांत के पुलिस प्रवक्ता अहमद खान सीरत ने बताया कि सड़क के किनारे किए गए दूसरे विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.
पढ़ें-रॉ प्रमुख से मुलाकात के बाद नेपाली पीएम का बदला रुख, ट्वीट किया पुराना नक्शा
इस विस्फोट की चपेट में पुलिसकर्मियों की एक गाड़ी आ गई, जो पहले विस्फोट के स्थल पर पीड़ितों की मदद के लिए जा रही थी.
सीरत ने बताया कि विस्फोटों में कई अन्य जख्मी भी हुए हैं और हमलों की जांच चल रही है. हमलों की जिम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली है. प्रांतीय पुलिस ने दावा किया कि तालिबान ने बम लगाए थे.