इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना ने रविवार को ऐलान किया है कि लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद पाकिस्तान की शक्तिशाली जासूसी एजेंसी आईएसआई के प्रमुख होंगे.
सेना ने हमीद को लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर की जगह पर आईएसआई के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
मुनीर को करीब आठ महीने पहले जनरल नावेद मुख्तार की सेवानिवृत्ति के बाद पिछले साल अक्टूबर में आईएसआई प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था.
पढ़ें- पाकिस्तान में मानसिक रोगी को मंगलवार को दी जाएगी फांसी
गौरतलब है कि पाकिस्तान सेना ने तत्कालीन मेजर जनरल हमीद को 12 अप्रैल को लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया था.
उसके बाद उन्हें जनरल मुख्यालय (जीएचक्यू) में उन्हें एडजुटेंट जनरल नियुक्त किया गया. इसके अलावा हमीद आईएसआई में आतंकवाद निरोधी शाखा में काम कर चुके हैं.