ETV Bharat / international

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून ने जासूसी एजेंसी के 2 उप प्रमुख नियुक्त किए - NIS south Korea Deputy Chief

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) के दो उप निदेशक नियुक्त किए. मून ने एनआईएस के नियोजन और समन्वय कार्यालय के प्रमुख पार्क सन-वोन को पहले उप निदेशक के रूप में नियुक्त किया.

NIS Korea Deputy Chief
एनआईएस कोरिया उप प्रमुख
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 4:27 PM IST

सियोल : दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने शुक्रवार को राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) के दो उप निदेशक नियुक्त किए. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, मून ने एनआईएस के नियोजन और समन्वय कार्यालय के प्रमुख पार्क सन-वोन को पहले उप निदेशक के रूप में नियुक्त किया, जबकि एनआईएस की काउंटर-जासूसी टीम के वरिष्ठ अधिकारी चुन से-यंग को दूसरे उप निदेशक के रूप में चुना.

पहले उप निदेशक को उत्तर कोरिया और विदेशी मामलों पर खुफिया जानकारी हासिल करने का काम सौंपा गया है, जबकि दूसरे उप निदेशक को जासूसी और आतंकवाद रोकने से जुड़े मामले का प्रभारी बनाया गया है.

कार्यालय ने एक बयान में कहा, पार्क उत्तर कोरिया और अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का एक अनुभवी विशेषज्ञ है, जबकि चुन लंबे समय से खुफिया अधिकारी है, जो काउंटर-जासूसी करने में विशेषज्ञता रखता है.

पढ़ें :- पोप की यात्रा से दोनों कोरियाई देशों में शांति बहाल करने में मिलेगी मदद : मून

मून ने कहा है कि वह यह सुनिश्चित करेगा कि एनआईएस इसे राजनीति से अलग करके एक खुफिया एजेंसी के रूप में काम करें.

(आईएएनएस)

सियोल : दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने शुक्रवार को राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) के दो उप निदेशक नियुक्त किए. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, मून ने एनआईएस के नियोजन और समन्वय कार्यालय के प्रमुख पार्क सन-वोन को पहले उप निदेशक के रूप में नियुक्त किया, जबकि एनआईएस की काउंटर-जासूसी टीम के वरिष्ठ अधिकारी चुन से-यंग को दूसरे उप निदेशक के रूप में चुना.

पहले उप निदेशक को उत्तर कोरिया और विदेशी मामलों पर खुफिया जानकारी हासिल करने का काम सौंपा गया है, जबकि दूसरे उप निदेशक को जासूसी और आतंकवाद रोकने से जुड़े मामले का प्रभारी बनाया गया है.

कार्यालय ने एक बयान में कहा, पार्क उत्तर कोरिया और अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का एक अनुभवी विशेषज्ञ है, जबकि चुन लंबे समय से खुफिया अधिकारी है, जो काउंटर-जासूसी करने में विशेषज्ञता रखता है.

पढ़ें :- पोप की यात्रा से दोनों कोरियाई देशों में शांति बहाल करने में मिलेगी मदद : मून

मून ने कहा है कि वह यह सुनिश्चित करेगा कि एनआईएस इसे राजनीति से अलग करके एक खुफिया एजेंसी के रूप में काम करें.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.