ETV Bharat / international

शी जिनपिंग ने बांग्लादेश से निकट संबंधों की इच्छा जताई - द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों के 45 साल पूरे

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बांग्लादेश से निकट संबंधों की इच्छा जताई है. उन्होंने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) को मिलकर आगे बढ़ाने का आह्वान किया है.

शी जिनपिंग और शेख हसीना
शी जिनपिंग और शेख हसीना
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 4:10 PM IST

बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि वह बांग्लादेश और चीन की रणनीतियों में बेहतर सामंजस्य स्थापित करने और अरबों डॉलर के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने के लिए बांग्लादेशी नेताओं के साथ खड़े हैं, ताकि दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी नई ऊंचाई पर ले जाई जा सके.

शी ने यह टिप्पणी रविवार को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों के 45 साल पूरे होने के अवसर पर अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद अब्दुल हामिद को बधाई संदेश देते हुए की.

आधिकारिक मीडिया के मुताबिक शी ने अपने संदेश में दोनों देशों के बीच निरंतर और दीर्घकालिक मित्रता की प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बांग्लादेश के साथ विकास रणनीतियों को बेहतर तरीके से समन्वित करने और बीआरआई खाके के तहत सहयोग करने और चीन-बांग्लादेश की रणनीतिक साझेदारी को नये स्तर पर ले जाने के लिए हामिद के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं.

गौरतलब है कि, चीन ने बांग्लादेश में 26 अरब डॉलर का निवेश किया है, जबकि 38 अरब डॉलर निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है. इसके साथ ही बांग्लादेश उन देशों में शामिल हो गया है, जहां पर चीन ने आधारभूत संरचना में सबसे अधिक निवेश किया है.

पढ़ें- जयशंकर करेंगे क्वाड देशों के साथ सुरक्षा संवाद, चीन को आपत्ति

वहीं, चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को बधाई संदेश दिया. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि चीन बांग्लादेश के साथ विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करने का इच्छुक है.

शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश और चीन की समय के साथ परखी गई मित्रता अब रणनीतिक साझेदारी में विकसित हो चुकी है.

बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि वह बांग्लादेश और चीन की रणनीतियों में बेहतर सामंजस्य स्थापित करने और अरबों डॉलर के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने के लिए बांग्लादेशी नेताओं के साथ खड़े हैं, ताकि दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी नई ऊंचाई पर ले जाई जा सके.

शी ने यह टिप्पणी रविवार को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों के 45 साल पूरे होने के अवसर पर अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद अब्दुल हामिद को बधाई संदेश देते हुए की.

आधिकारिक मीडिया के मुताबिक शी ने अपने संदेश में दोनों देशों के बीच निरंतर और दीर्घकालिक मित्रता की प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बांग्लादेश के साथ विकास रणनीतियों को बेहतर तरीके से समन्वित करने और बीआरआई खाके के तहत सहयोग करने और चीन-बांग्लादेश की रणनीतिक साझेदारी को नये स्तर पर ले जाने के लिए हामिद के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं.

गौरतलब है कि, चीन ने बांग्लादेश में 26 अरब डॉलर का निवेश किया है, जबकि 38 अरब डॉलर निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है. इसके साथ ही बांग्लादेश उन देशों में शामिल हो गया है, जहां पर चीन ने आधारभूत संरचना में सबसे अधिक निवेश किया है.

पढ़ें- जयशंकर करेंगे क्वाड देशों के साथ सुरक्षा संवाद, चीन को आपत्ति

वहीं, चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को बधाई संदेश दिया. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि चीन बांग्लादेश के साथ विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करने का इच्छुक है.

शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश और चीन की समय के साथ परखी गई मित्रता अब रणनीतिक साझेदारी में विकसित हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.