तेहरान : ईरान में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस की वजह से बीते 24 घंटे में 129 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद ईरान में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 853 पहुंच गई है.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, एक दिन में 1,053 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,991 पहुंच गई है.
ईरान के स्वास्थय मंत्रालय के प्रवक्ता कियानूस जहानपोर ने कहा कि हमारी लोगों से अपील है कि सभी इस वायरस को गंभीरता से लें और लंबी यात्राएं न करें.
चीन के बाहर दुनियाभर में कोरोना के 83,000 मामले : डब्ल्यूएचओ
सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, तेहरान प्रांत में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक 200 मामले सामने आए.