ETV Bharat / international

चीनी को देख भड़का भारतीय, बोल बैठा ऐसी बात कि हो गई जेल - भारतीय की नस्लीय टिप्पणी

सिंगापुर में 52 वर्षीय भारतीय मूल के एक व्यक्ति को पांच सप्ताह जेल की सजा सुनाई गई. वह व्यक्ति एक अस्पताल में कर्मचारियों पर नस्लीय टिप्पणी करने और मारपीट करने का दोषी पाया गया है.

हो गई जेल
हो गई जेल
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 7:15 PM IST

सिंगापुर : सिंगापुर (Singapore) में 52 वर्षीय भारतीय मूल (Indian) के एक व्यक्ति को पांच सप्ताह जेल की सजा सुनाई गई. वह व्यक्ति एक अस्पताल में कर्मचारियों पर नस्लीय टिप्पणी करने और मारपीट करने का दोषी पाया गया है.

सूत्रों के अनुसार, पेरियानायगाम अप्पवू को परेशान करने और आपराधिक बल प्रयोग करने के आरोपों का दोषी पाए जाने के बाद अदालत ने सजा सुनाई. सेंगकांग जनरल अस्पताल में 23 जून को अप्पवू आंख का उपचार कराने गया था जब उसने शोर मचाया और नर्स के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया.

पढ़ें : फिलीपींस के राष्ट्रपति ने संबोधन में नशे के सौदागारों की हत्या की धमकी को दोहराया

अप्पवू ने नर्स से कहा कि तुम चीनी हो, चीनी लोग बेवकूफ होते हैं. मुझे एक भारतीय डॉक्टर चाहिए, वही भारतीय डॉक्टर जिसने पहले मेरा इलाज किया था. अदालत में कहा गया कि भारतीय मूल के एक डॉक्टर ने उसे देखा लेकिन अप्पवू ने उस डॉक्टर से यह कहते हुए इलाज कराने से मना कर दिया कि वह कुछ ज्यादा ही श्वेत थी. इसके बाद मरीज बिस्तर से उठा, एक वरिष्ठ नर्स के पास गया और उसका गला दबाने की कोशिश की. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोका.

अप्पवू ने पिछले साल अप्रैल में सुपर मार्केट में एक कैशियर के विरुद्ध भी नस्ली टिप्पणियां की थीं जिसकी जांच हुई थी. सुपरमार्केट के निकास द्वार से प्रवेश करने से रोके जाने पर उसने कैशियर को पीटने की धमकी दी थी और कहा था कि तुम चीनी लोग सिंगापुर में कोविड लाते हो.

(पीटीआई-भाषा)

सिंगापुर : सिंगापुर (Singapore) में 52 वर्षीय भारतीय मूल (Indian) के एक व्यक्ति को पांच सप्ताह जेल की सजा सुनाई गई. वह व्यक्ति एक अस्पताल में कर्मचारियों पर नस्लीय टिप्पणी करने और मारपीट करने का दोषी पाया गया है.

सूत्रों के अनुसार, पेरियानायगाम अप्पवू को परेशान करने और आपराधिक बल प्रयोग करने के आरोपों का दोषी पाए जाने के बाद अदालत ने सजा सुनाई. सेंगकांग जनरल अस्पताल में 23 जून को अप्पवू आंख का उपचार कराने गया था जब उसने शोर मचाया और नर्स के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया.

पढ़ें : फिलीपींस के राष्ट्रपति ने संबोधन में नशे के सौदागारों की हत्या की धमकी को दोहराया

अप्पवू ने नर्स से कहा कि तुम चीनी हो, चीनी लोग बेवकूफ होते हैं. मुझे एक भारतीय डॉक्टर चाहिए, वही भारतीय डॉक्टर जिसने पहले मेरा इलाज किया था. अदालत में कहा गया कि भारतीय मूल के एक डॉक्टर ने उसे देखा लेकिन अप्पवू ने उस डॉक्टर से यह कहते हुए इलाज कराने से मना कर दिया कि वह कुछ ज्यादा ही श्वेत थी. इसके बाद मरीज बिस्तर से उठा, एक वरिष्ठ नर्स के पास गया और उसका गला दबाने की कोशिश की. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोका.

अप्पवू ने पिछले साल अप्रैल में सुपर मार्केट में एक कैशियर के विरुद्ध भी नस्ली टिप्पणियां की थीं जिसकी जांच हुई थी. सुपरमार्केट के निकास द्वार से प्रवेश करने से रोके जाने पर उसने कैशियर को पीटने की धमकी दी थी और कहा था कि तुम चीनी लोग सिंगापुर में कोविड लाते हो.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.