I
नईदिल्ली. भारत ने विनाशकारी आंधी तूफान से प्रभावित नेपाल को राहत सहायता प्रदान करने का मंगलवार को संकल्प जताया.
पिछले कुछ दिनों में देश दुनिया के कई हिस्सों में तूफान ,भूकंप जैंसी प्राक्रतिक आपदाएं सामने आ रही है.इस बार नेपाल उसकी चपेट में आ गया हैं. इस विनाशकारी आपदा में कई लोगों ने अपने प्रियजन खोये हैं,और बहुत सारे लोग घायल हो गए हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘हमें नेपाल के बारा और परसा जिलों में विनाशकारी आंधी तूफान से जानमाल के हुए नुकसान के बारे में जानकार बहुत दुख हुआ है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी उन लोगों के साथ संवेदना है जिन्होंने इसमें अपने प्रियजन खोये हैं, जो घायल हुए हैं या जिनकी सम्पत्ति को नुकसान हुआ है.’’
पढ़ें:पुणे: भारी मात्रा में बम बनाने की सामग्री के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि भारत, नेपाल को जरुरत के मुताबिक राहत सहायता मुहैया कराने को तैयार है. वही काठमांडू में भारतीय दूतावास और बीरगंज में वाणिज्य दूतावास संबंधित प्राधिकारियों के साथ सम्पर्क में हैं.