ETV Bharat / international

हांगकांग प्रदर्शन में शामिल हुए स्कूली छात्र, काले कपड़े पहनकर जताया विरोध

हांगकांग में पिछले तीन महीनों से लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है और ये लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस प्रदर्शन में अब हाईस्कूल के छात्र भी शामिल हो गए हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

प्रदर्शन करते छात्र
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 6:58 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:59 AM IST

हांगकांगः हांगकांग में लंबे समय से चल रहे प्रदर्शन में अब स्कूली छात्र भी जुड़ गए हैं. हाईस्कूल के छात्रों ने स्कूल के पहले ही दिन प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सरकारी माध्यमिक स्कूलों के छात्रों ने कक्षाएं शुरू होने से पहले मानव श्रृंखला बनाई. इनमें से कुछ छात्र गैस मास्क, हेलमेट और चश्मा पहने हुए थे. छात्रों पर ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच की जाएगी.

बता दें, प्रदर्शन में हांगकांग के चाइनीज विश्वविद्यालय के 100 छात्र शामिल थे. इन छात्रों ने सेंट्रल बिजनेस जिले के दो सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन किया. छात्रों के पास प्रदर्शन के दौरान काले रंग के बैनर थे. इस बैनर में लिखा था कि 'जब भविष्य ही नहीं है तो क्लास जाने की जरूरत नहीं है.'

हांगकांग में छात्रों ने किया प्रदर्शन

सेंट फ्रांसिस स्कूल के छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान एक कतार बनाई. कतार में शामिल छात्रों के पास हाथ से बनाए गए पोस्टर में लिखा था कि 'हमारी पांचों प्रमुख मांंगो में कोई बदलाव नहीं होगा.'

शिक्षा सचिव ने सरकारी ब्रीफिंग में कहा कि स्कूलों का इस्तेमाल राजनीतिक मागों में नहीं किया जाना चाहिए. उन्हें उम्मीद है कि छात्र कक्षाओं में उपस्थित रहेंगे.

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की है कि गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों को रिहा कर दिया जाए और उन पर दर्ज मामलों को वापस ले लिया जाए.

पढ़ेंः हांगकांग में हिंसक विरोध-प्रदर्शन, एयरपोर्ट जाने वाली ट्रेन निलंबित

बता दें कि 1997 में हागंकांग चीन का हिस्सा बना था. इससे पहले हांगकांग ब्रिटिश सरकार का भाग हुआ करता था. 1997 में हागंकांग को कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार ने स्वायत्तता और नागरिक स्वतंत्रता प्रदान करने का वादा किया था.

गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े होकर हंगामा किया और कई सार्वजनिक स्थल, रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने पुलिस को भड़काने का प्रयास किया.

बता दें, प्रदर्शनकारियों ने रविवार को प्रिंस एडवर्ड स्टेशन में कथित रूप से टिकट मशीनों में तोड़फोड़ की. इसके बाद एक वीडियो जारी हुआ. इस वीडियो में पुलिस को यात्रियों को प्रर्दशनकारी बताते हुए पीटते और गिरफ्तार करते हुए दिखाया गया है.

पढ़ेंः हांगकांग प्रदर्शन : वार्ता के लिए तैयार हैं नेता कैरी लैम, कहा- मांगें नहीं मानेंगे

गौरतलब है कि पुलिस और प्रर्दशनकारियों के बीच हुई झड़पे तेज हो गई है. झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पेट्रोल बंम फेंके. वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने के लिए पानी, आंसू गैस और रबर की गोलियों का प्रयोग किया.

हांगकांगः हांगकांग में लंबे समय से चल रहे प्रदर्शन में अब स्कूली छात्र भी जुड़ गए हैं. हाईस्कूल के छात्रों ने स्कूल के पहले ही दिन प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सरकारी माध्यमिक स्कूलों के छात्रों ने कक्षाएं शुरू होने से पहले मानव श्रृंखला बनाई. इनमें से कुछ छात्र गैस मास्क, हेलमेट और चश्मा पहने हुए थे. छात्रों पर ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच की जाएगी.

बता दें, प्रदर्शन में हांगकांग के चाइनीज विश्वविद्यालय के 100 छात्र शामिल थे. इन छात्रों ने सेंट्रल बिजनेस जिले के दो सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन किया. छात्रों के पास प्रदर्शन के दौरान काले रंग के बैनर थे. इस बैनर में लिखा था कि 'जब भविष्य ही नहीं है तो क्लास जाने की जरूरत नहीं है.'

हांगकांग में छात्रों ने किया प्रदर्शन

सेंट फ्रांसिस स्कूल के छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान एक कतार बनाई. कतार में शामिल छात्रों के पास हाथ से बनाए गए पोस्टर में लिखा था कि 'हमारी पांचों प्रमुख मांंगो में कोई बदलाव नहीं होगा.'

शिक्षा सचिव ने सरकारी ब्रीफिंग में कहा कि स्कूलों का इस्तेमाल राजनीतिक मागों में नहीं किया जाना चाहिए. उन्हें उम्मीद है कि छात्र कक्षाओं में उपस्थित रहेंगे.

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की है कि गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों को रिहा कर दिया जाए और उन पर दर्ज मामलों को वापस ले लिया जाए.

पढ़ेंः हांगकांग में हिंसक विरोध-प्रदर्शन, एयरपोर्ट जाने वाली ट्रेन निलंबित

बता दें कि 1997 में हागंकांग चीन का हिस्सा बना था. इससे पहले हांगकांग ब्रिटिश सरकार का भाग हुआ करता था. 1997 में हागंकांग को कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार ने स्वायत्तता और नागरिक स्वतंत्रता प्रदान करने का वादा किया था.

गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े होकर हंगामा किया और कई सार्वजनिक स्थल, रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने पुलिस को भड़काने का प्रयास किया.

बता दें, प्रदर्शनकारियों ने रविवार को प्रिंस एडवर्ड स्टेशन में कथित रूप से टिकट मशीनों में तोड़फोड़ की. इसके बाद एक वीडियो जारी हुआ. इस वीडियो में पुलिस को यात्रियों को प्रर्दशनकारी बताते हुए पीटते और गिरफ्तार करते हुए दिखाया गया है.

पढ़ेंः हांगकांग प्रदर्शन : वार्ता के लिए तैयार हैं नेता कैरी लैम, कहा- मांगें नहीं मानेंगे

गौरतलब है कि पुलिस और प्रर्दशनकारियों के बीच हुई झड़पे तेज हो गई है. झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पेट्रोल बंम फेंके. वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने के लिए पानी, आंसू गैस और रबर की गोलियों का प्रयोग किया.

ZCZC
PRI GEN INT
.HONGKONG FGN11
HK-2NDLD PROTEST
Hong Kong students, workers strike as commutes disrupted
         Hong Kong, Sept 2 (AP) High school students in Hong Kong added gas masks, goggles and hard hats to their formal white uniforms as they participated in a strike Monday on the first day of school to show their commitment to the city's fiery anti-government protest movement.
         The nearly three months of youth-dominated protests calling for democracy and an independent inquiry into police conduct will be tested as classes resume after the summer break in the semiautonomous Chinese territory.
         Strikers gathered in the hundreds at the Chinese University of Hong Kong and two public spaces in the city's central business district.
         Workers on strike congregated in Tamar Park, while at nearby Edinburgh Place, high school students who were skipping class rallied around a black banner that read, "With no future, there's no need to go to class."
         At St Francis' Canossian College, uniformed students kneeled in a line and held up hand-painted signs that read, "The five major demands: Not one is dispensable."
         The elite girls' school is where Hong Kong Chief Executive Carrie Lam was educated.
         Hong Kong Education Secretary Kevin Yeung said he hoped students would stay in class.
         "Schools should not be used as places for political demands or exercising pressure," he said at a government briefing.
         The protesters' demands include dropping charges against demonstrators who have been arrested and formally withdrawing an extradition bill that would allow Hong Kong residents to be sent to mainland China to stand trial.          The appeals are undergirded by a sense among some Hong Kong residents that the Communist Party-ruled mainland government has been eroding the autonomy and civil liberties promised when the former British colony was returned to China in 1997.
         Some demonstrators disrupted the morning commute on Monday by blocking train doors, attempting to evade riot police who were hot on their heels by moving quickly between multiple public transit stations.
         Officers at Lok Fu station hit protesters with batons and arrested one. Another three were arrested at Lai King station.
         On Sunday, the MTR Corp. suspended train service to the airport after several hundred protesters gathered there following calls online to disrupt transportation. They blocked buses arriving at the airport but police in riot helmets kept them out of the terminal.
         After protesters allegedly vandalized ticketing machines in Prince Edward station on Sunday, video footage showed police storming into the facility and beating up, pepper spraying and arresting passengers who police said were violent demonstrators.
         Clashes between police and protesters have become increasingly violent, as the self-described "front-line" demonstrators use petrol bombs and throw rods at officers. Authorities in turn have employed water cannons, tear gas, rubber bullets and batons.
         The protesters say that a degree of violence is necessary to get the government's attention after peaceful rallies were futile. Lam's administration, however, maintains that the violence must first end before any fruitful dialogue can begin.
         "We always say that we must stop the violence right away, and then kick off the dialogue," said Administration Secretary Matthew Cheung Kin-Chung. (AP)
SCY
SCY
09021346
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.