ETV Bharat / international

62 मंजिला इमारत पर चढ़ फ्रेंच स्पाइडर मैन ने की शांति की अपील - फ्रेंच स्पाइडर मैन ने हांगकांग की 62 मंजिला इमारत पर की चढ़ाई

फ्रेंच स्पाइडर मैन ने हांगकांग की 62 मंजिला इमारत पर बिना किसी सहारे के चढ़ाई की है. एलेन राबर्ट ऐसा पहले भी करते रहे हैं. इसके चलते पिछली बार उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. उनका कहना है कि हांगकांग में प्रदर्शनकारियों से वे शांति की अपील कर रहे हैं.

62 मंजिला इमारत पर चढ़े एलेन राबर्ट
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 6:02 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:10 AM IST

हांगकांग : विश्व विख्यात फ्रेंच स्पाइडर मैन के नाम से मशहूर एलेन राबर्ट ने एक बार फिर अपना करतब दिखाया है. इस बार ये व्यक्ति हांगकांग की 63 मंजिला इमारत पर बिना किसी सहारे के चढ़ गया. ऐसे कारनामों के लिए एलेन राबर्ट को सारी दुनिया में जाना जाता है.

हांगकांग में 10 हफ्तों से चल रहे प्रोटेस्ट में लगातार शांति की अपील की जा रही है. एलेन ने भी इस स्टंट के जरिए प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है. ये प्रदर्शन सरकार के खिलाफ चल रहा है.

57 साल का यह व्यक्ति सिर्फ एक घंटे में इसारत पर चढ़ गया. वहां पहुंच के उसने एक बैनर भी लगाया. उस बैनर पर चीनी और हांगकांग दोनों देशों के झंडे बने हुए थे.

इस चढ़ाई के तुरंत बाद एलेन को मेडिकल चेकअप और उसके बाद पुलिस स्टेशन ले जाया गया. अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि उसे को जुर्माना भरना पड़ेगा या नहीं.

62 मंजिला इमारत पर चढ़े एलेन राबर्ट

2017 में भी एलेन ने इसी तरह एक इमारत पर चढ़ाई की थी, जिसके बाद उसे हांगकांग में एक साल के लिए बैन कर दिया गया था.

बीते10 हफ्तों से हांगकांग में बड़े स्तर पर प्रदर्शनकारी विरोध जाहिर कर रहे हैं. यह विरोध प्रदर्शन एक प्रत्यर्पण बिल के खिलाफ है. इस बिल के अन्तर्गत लोगों को मुकदमे का सामना करने के लिए चीन भेजे जाने का प्रावधान है. वहीं कई जानकारों का कहना है कि ऐसा करने से लोगों के अधिकारों को क्षति पहुंचेगी.

पढ़ें: फेसबुक आपके मैसेंजर चैट को थर्ड पार्टी को सुना रही

बता दें कि पिछले सोमवार को भी हांगकांग में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ था. इस प्रदर्शन में हजारों युवा शामिल हुए थे. इतना ही नहीं नकाब लगाए हुए प्रदर्शनकारियों ने संसद में घुसने का भी प्रयास किया था.पिछले एक महीने से हांगकांग में प्रदर्शन जारी है.

हांगकांग : विश्व विख्यात फ्रेंच स्पाइडर मैन के नाम से मशहूर एलेन राबर्ट ने एक बार फिर अपना करतब दिखाया है. इस बार ये व्यक्ति हांगकांग की 63 मंजिला इमारत पर बिना किसी सहारे के चढ़ गया. ऐसे कारनामों के लिए एलेन राबर्ट को सारी दुनिया में जाना जाता है.

हांगकांग में 10 हफ्तों से चल रहे प्रोटेस्ट में लगातार शांति की अपील की जा रही है. एलेन ने भी इस स्टंट के जरिए प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है. ये प्रदर्शन सरकार के खिलाफ चल रहा है.

57 साल का यह व्यक्ति सिर्फ एक घंटे में इसारत पर चढ़ गया. वहां पहुंच के उसने एक बैनर भी लगाया. उस बैनर पर चीनी और हांगकांग दोनों देशों के झंडे बने हुए थे.

इस चढ़ाई के तुरंत बाद एलेन को मेडिकल चेकअप और उसके बाद पुलिस स्टेशन ले जाया गया. अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि उसे को जुर्माना भरना पड़ेगा या नहीं.

62 मंजिला इमारत पर चढ़े एलेन राबर्ट

2017 में भी एलेन ने इसी तरह एक इमारत पर चढ़ाई की थी, जिसके बाद उसे हांगकांग में एक साल के लिए बैन कर दिया गया था.

बीते10 हफ्तों से हांगकांग में बड़े स्तर पर प्रदर्शनकारी विरोध जाहिर कर रहे हैं. यह विरोध प्रदर्शन एक प्रत्यर्पण बिल के खिलाफ है. इस बिल के अन्तर्गत लोगों को मुकदमे का सामना करने के लिए चीन भेजे जाने का प्रावधान है. वहीं कई जानकारों का कहना है कि ऐसा करने से लोगों के अधिकारों को क्षति पहुंचेगी.

पढ़ें: फेसबुक आपके मैसेंजर चैट को थर्ड पार्टी को सुना रही

बता दें कि पिछले सोमवार को भी हांगकांग में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ था. इस प्रदर्शन में हजारों युवा शामिल हुए थे. इतना ही नहीं नकाब लगाए हुए प्रदर्शनकारियों ने संसद में घुसने का भी प्रयास किया था.पिछले एक महीने से हांगकांग में प्रदर्शन जारी है.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Hong Kong - 16 August 2019
1. Various of French "Spiderman" Alain Robert placing a banner on facade of Cheung Kong Centre building
2. Tilt-down of banner featuring Chinese and Hong Kong flags, handshake, smiley sun
3. Various of Robert climbing building facade
4. Onlookers taking photographs
5. Firefighters looking at Robert climbing
6. Robert climbing
7. Firefighters inflating landing pad
8. Various of Robert climbing
STORYLINE:
A Frenchman known for carrying out several unauthorised climbs of skyscrapers around the globe, has scaled a 62-storey building in Hong Kong.
Alain Robert's stunt on Friday was part of a move to appeal for peace during 10 weeks of anti-government protests over a proposed extradition bill.
The 57-year-old, dubbed "spiderman," ascended to the top of Cheung Kong Centre in about an hour and unveiled a banner, which featured both the Chinese and Hong Kong flags, on the facade of the landmark.
Following his climb, Robert underwent a medical check and was taken to a police station.
It wasn't immediately clear if he would be charged for the ascent.
In 2017, Robert was banned from returning to Hong Kong for one year after he had climbed another building.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Sep 27, 2019, 5:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.