पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शिविर के रास्ते को लेकर हुए विवाद में महिला सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना शुक्रवार की शाम कोहाट जिले के गमकोल अस्थाई शिविर में तब हुई जब शिविर मार्ग को लेकर दो भाइयों के परिवार में विवाद हो गया. पुलिस ने बताया बहस उस समय हिंसक हो गई जब एक भाई ने दूसरे भाई के परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें-तालिबान ने की पूर्व उपराष्ट्रपति सालेह के भाई की हत्या
उन्होंने बताया कि मृतकों में दो सगे भाई और उनके बेटे है पुलिस के मुताबिक प्रभावित परिवार ने सूचित किया कि दोनों परिवारों के बीच विवाद को सुलझाने के लिए कई बार मेल-मिलाप करने की कोशिश की गई लेकिन कोई भी परिवार रास्ते से अपना दावा छोड़ने को तैयार नहीं था.
(पीटीआई-भाषा)