ETV Bharat / international

द.कोरिया: जंगल में लगी भयंकर आग पर काफी हद तक पाया गया काबू - गोसियोंग

दक्षिण कोरिया के जंगलों में लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचाई है. हालांकि शुक्रवार को अग्निशामकों ने पर्वतीय क्षेत्र के बड़े हिस्से में लगी आग को बुझा दिया है. अब तक इस आग के कारण एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और हजारों घर छोड़कर पलायन कर चुके हैं.

author img

By

Published : Apr 5, 2019, 1:09 PM IST

सियोल. दक्षिण कोरिया के पर्वतीय क्षेत्र के इलाके के जंगल में लगी भीषण आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. शुक्रवार की सुबह अग्निशामकों ने अपने अथक प्रयासों से जंगल का बड़ा इलका जहां आग लगी थी उसे बुझा दिया है. बता दें कि इस आग ने काफी तबाही मचाई है.

दक्षिण कोरिया के जंगल में लगी आग- सौ. APTN
अब तक आग की लपटों ने 120 घरों को नष्ट कर दिया है और हजारों लोगों को इलाके को छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया. इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

गुरुवार को गोसियोंग शहर के पास एक रिसोर्ट के निकट के एक ट्रांसफर्मर में आग लगी. यह आग इतनी तेज थी कि आस-पास के पहाड़ों और क्षेत्रों में भी फैल गई.

तेज गति से चल रही हवाओं की वजह से आग ने गंगवोन प्रांत के सोक्चो, दोंघाई और गैंगनुएंग शहरों तथा इंजे कांउंटी समेत आस-पास के पहाड़ी क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया.

गवॉन फायर हेडक्वार्टर के एक फायर कप्तान चोई जिन-हो के अनुसार, आग गुरुवार दोपहर को गोसॉन्ग शहर से शुरू हुई और फिर पास के पहाड़ों में फैल गई. गैंगवॉन प्रांत सियोसे से लगभग 210 किलोमीटर (130 मील) उत्तर-पूर्व में है.

चोई ने कहा कि गोसॉन्ग में लगभग 2,400 लोग और सोकोचो शहर में लगभग 1,250 लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि आग का लपटों और तेज हवाओं के कारण एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है.

पढ़ें:बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो की मौत, आठ घायल

आंतरिक और सुरक्षा मंत्रालय ने कहा कि आग की चपेट में आकर लगभग 120 घर जल कर खाक हो गए है. तो वही कोरिया वानिकी सेवा ने बताया कि अकेले गोसॉन्ग में करीब 250 हेक्टेयर (1 वर्ग मील) जंगल जल चुका है.

सियोल. दक्षिण कोरिया के पर्वतीय क्षेत्र के इलाके के जंगल में लगी भीषण आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. शुक्रवार की सुबह अग्निशामकों ने अपने अथक प्रयासों से जंगल का बड़ा इलका जहां आग लगी थी उसे बुझा दिया है. बता दें कि इस आग ने काफी तबाही मचाई है.

दक्षिण कोरिया के जंगल में लगी आग- सौ. APTN
अब तक आग की लपटों ने 120 घरों को नष्ट कर दिया है और हजारों लोगों को इलाके को छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया. इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

गुरुवार को गोसियोंग शहर के पास एक रिसोर्ट के निकट के एक ट्रांसफर्मर में आग लगी. यह आग इतनी तेज थी कि आस-पास के पहाड़ों और क्षेत्रों में भी फैल गई.

तेज गति से चल रही हवाओं की वजह से आग ने गंगवोन प्रांत के सोक्चो, दोंघाई और गैंगनुएंग शहरों तथा इंजे कांउंटी समेत आस-पास के पहाड़ी क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया.

गवॉन फायर हेडक्वार्टर के एक फायर कप्तान चोई जिन-हो के अनुसार, आग गुरुवार दोपहर को गोसॉन्ग शहर से शुरू हुई और फिर पास के पहाड़ों में फैल गई. गैंगवॉन प्रांत सियोसे से लगभग 210 किलोमीटर (130 मील) उत्तर-पूर्व में है.

चोई ने कहा कि गोसॉन्ग में लगभग 2,400 लोग और सोकोचो शहर में लगभग 1,250 लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि आग का लपटों और तेज हवाओं के कारण एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है.

पढ़ें:बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो की मौत, आठ घायल

आंतरिक और सुरक्षा मंत्रालय ने कहा कि आग की चपेट में आकर लगभग 120 घर जल कर खाक हो गए है. तो वही कोरिया वानिकी सेवा ने बताया कि अकेले गोसॉन्ग में करीब 250 हेक्टेयर (1 वर्ग मील) जंगल जल चुका है.

RESTRICTION SUMMARY: NO ACCESS SOUTH KOREA
SHOTLIST:
YONHAP - NO ACCESS SOUTH KOREA
Gangwon Province – 5 April 2019
++NIGHT SHOTS++
1. Close of fire
2. Wide pan from building to fire
3. Various of fire near houses
4. Tilt up on fire in the forest
5. Zoom in on fire burning on either side of the road
6. Zoom in on car on fire
7. Various of burnt bus
8. Close of fire truck
9. Residents talking while watching fire
10. Close of residents crying and comforting each other
11. Medium of residents moving propane gas tanks away from the fire
++DAY SHOTS++
12. Various of helicopter filling container with water
13. Helicopter dropping water to put out the fire
14. Various of firefighters working on burnt houses
15. Various of damaged houses
16. Fire seen through trees
17. Helicopter carrying water
STORYLINE:
Firefighters by Friday morning had extinguished large parts of a forest fire burning in the mountainous South Korean region that hosted the 2018 Winter Olympics.
It has destroyed 120 homes, forced thousands to flee, and killed one person, with another dying because of a falling object in the high winds fanning the flames.
The fire likely started Thursday night from a transformer spark near a resort in the town of Goseong and then spread to the nearby mountains, according to Choi Jin-ho, a fire captain at Gangwon Fire Headquarters.
Gangwon province governs the Olympic host city of Pyeongchang and is about 210 kilometres (130 miles) northeast of Seoul.
Footage from the area showed a burnt-out bus, fire engulfing a hill, and residents evacuating apartment complexes and filing into gyms.
Choi said nearly 2,400 people in Goseong and almost 1,250 in the city of Sokcho were evacuated.
Authorities said a 60-year-old man died because of the fire, and a woman in her 70s died after being hit by wide-angle mirror on a road that fell because of strong winds.
The region is close to the border with North Korea. South Korea's Unification Ministry said Friday it plans to inform North Korea of details about the forest fires.
The Ministry of the Interior and Safety said about 120 homes were burned.
The Korea Forestry Service said about 250 hectares (1 square mile) of forest was estimated to have burned in Goseong alone.
About 20 firefighting helicopters and 5,600 firefighting personnel were expected to be deployed Friday, the ministry said.
The fire also spread toward Ganeung and Donghae, causing the temporary shutdown of a highway and delays in train services from Ganeung to Seoul.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.