काठमांडू : नेपाल में आठ भारतीय पर्यटकों की मौत का मामला सामने आया है. नेपाल पुलिस ने इन सभी आठों पर्यटकों की मौत की पुष्टि की है. इसके साथ ही सरकार ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया है.
पुलिस अधिकारी होविन्दर बोगती ने कहा कि हेलीकॉप्टरों के जरिए पर्यटकों को राजधानी ले जाया गया, लेकिन काठमांडू के अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
गौरतलब है कि इन पर्यटकों का समूह कुल 15 लोगों का था, जिन्होंने केरल से नेपाल की यात्रा की थी.
पढ़ें : पाकिस्तान मूल की दो ब्रिटिश लड़कियों की मौत, ऑनर किलिंग का संदेह
आपको बता दें दमन का यह रिजॉर्ट पहाड़ के दृश्यों और सर्दियों के दौरान बर्फबारी के लिए लोकप्रिय है. यह काठमांडू से लगभग 56 किलोमीटर (35 मील) पश्चिम में है.
यह रिजॉर्ट पूरी तरह से बुक था, जिस कारण आठों पर्यटक एक ही कमरे में रुके हुए थे.
अधिकारी ने जानकारी दी कि समूह ने कथिर तौर पर बंद कमरे के अंदर गैस का हीटर जलाया. उस दौरान खिड़कियां और दरवाजे बंद थे.