ETV Bharat / international

चीन ने चंद्र नव वर्ष पर प्रवासी मजदूरों से घर नहीं जाने का आग्रह किया

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 9:28 PM IST

चीन से कोरोना वायरस फैले एक वर्ष होने वाला है. हर वर्ष चीन फरवरी माह में चंद्र नव वर्ष मनाता है. इस बार चीन ने प्रवासी मजदूरों से नव वर्ष पर घर न जाने का आग्रह किया है.

china urges labourer to stay
china urges labourer to stay

बीजिंग : चीन कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से लाखों प्रवासी मजदूरों से फरवरी में चंद्र नव वर्ष के मौके पर अपने घर नहीं जाने का आग्रह कर रहा है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है, फिर भी यह असाधारण कदम है, क्योंकि चीन में चंद्र नव वर्ष देश का बहुत अहम पारंपरिक उत्सव है. यह उत्सव वर्ष में एकमात्र ऐसा मौका होता है जब कई श्रमिक अपने परिवारों से मिलने के लिए घर पहुंचते हैं.

आयोग ने कहा कि वह प्रांतीय सरकारों को इस बात के लिए प्रोत्साहित कर रहा है कि वे सुझावों को मानने के लिए मजदूरों को समझाएं. साथ में उनकी निजी ख्वाहिशों पर भी विचार करें.

आयोग ने कहा कि जो मजदूर अपने घर नहीं जाते हैं, उन्हें 'ओवर टाइम' आदि दिया जाना चाहिए.

पढ़ें-चीन के वुहान में कोविड-19 का आपात टीकाकरण शुरू

चीन ने कोरोना वायरस के स्थानीय संचरण को समाप्त कर दिया है. मगर अधिकारी संक्रमण के फिर से फैलने की आशंका के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं. स्कूलों में एक हफ्ते पहले ही चंद्र नव वर्ष की छुट्टियां शुरू कर दी जाएंगी तथा सैलानियों से कहा गया है कि वे उत्सव के दौरान राजधानी बीजिंग की यात्रा नहीं करें.

बीजिंग : चीन कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से लाखों प्रवासी मजदूरों से फरवरी में चंद्र नव वर्ष के मौके पर अपने घर नहीं जाने का आग्रह कर रहा है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है, फिर भी यह असाधारण कदम है, क्योंकि चीन में चंद्र नव वर्ष देश का बहुत अहम पारंपरिक उत्सव है. यह उत्सव वर्ष में एकमात्र ऐसा मौका होता है जब कई श्रमिक अपने परिवारों से मिलने के लिए घर पहुंचते हैं.

आयोग ने कहा कि वह प्रांतीय सरकारों को इस बात के लिए प्रोत्साहित कर रहा है कि वे सुझावों को मानने के लिए मजदूरों को समझाएं. साथ में उनकी निजी ख्वाहिशों पर भी विचार करें.

आयोग ने कहा कि जो मजदूर अपने घर नहीं जाते हैं, उन्हें 'ओवर टाइम' आदि दिया जाना चाहिए.

पढ़ें-चीन के वुहान में कोविड-19 का आपात टीकाकरण शुरू

चीन ने कोरोना वायरस के स्थानीय संचरण को समाप्त कर दिया है. मगर अधिकारी संक्रमण के फिर से फैलने की आशंका के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं. स्कूलों में एक हफ्ते पहले ही चंद्र नव वर्ष की छुट्टियां शुरू कर दी जाएंगी तथा सैलानियों से कहा गया है कि वे उत्सव के दौरान राजधानी बीजिंग की यात्रा नहीं करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.