ETV Bharat / international

चीन ने दोबारा उपयोग में लाये जाने वाला अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किया

चीन की सरकारी खबर के मुताबिक अंतरिक्ष यान को 'लांग मार्च-2एफ' रॉकेट के जरिये उत्तर पश्चिम चीन स्थित जियुकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से अंतरिक्ष के लिए रवाना किया है. यह उपग्रह दोबारा उपयोग में लाया जा सकता है.

अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित
अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 9:34 PM IST

बीजिंग : चीन ने दोबारा उपयोग में लाये जा सकने वाले एक प्रायोगिक अंतरिक्ष यान का शुक्रवार को प्रक्षेपण किया. हालांकि, उसने इसका विवरण गुप्त रखा है. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक अंतरिक्ष यान को 'लांग मार्च-2एफ' रॉकेट के जरिये उत्तर पश्चिम चीन स्थित जियुकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से अंतरिक्ष के लिये रवाना किया गया.

खबर के मुताबिक कक्षा के अंदर की अभियान अवधि के बाद यह अंतरिक्ष यान चीन में एक पूर्व निर्धारित स्थान पर उतरेगा.

इसमें कहा गया है कि इससे प्रक्षेपण के दौरान इसकी पुन:उपयोगी प्रौद्योगिकी की जांच होगी.

हालांकि, हांगकांग से प्रकाशित होने वाले साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक इस अभियान को गुप्त रखा गया है.

इसने सोशल मीडिया पर मौजूद एक आधिकारिक पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि प्रक्षेपण स्थल पर जाने वाले कर्मचारियों और आगंतुकों को प्रक्षेपण की तस्वीर लेने या इस पर ऑनलाइन चर्चा करने के खिलाफ चेतावनी दी गई है.

एक चीनी सैन्य सूत्र ने कहा कि इस प्रक्षेपण में कई पहलू हैं. यह अंतरिक्ष यान नया है, इसके प्रक्षेपण का तरीका अलग है.'यही कारण है कि हमें इसकी अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत है.'

अधिकारी ने अभियान के विवरण पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन यह भी कहा, 'आप अमेरिकी एक्स-37 बी को देख सकते हैं.'

पढ़ें - इमरान खान के सलाहकार असीम बाजवा ने दिया इस्तीफा

एक्स-37 बी एक मानव रहित अंतरिक्ष यान है जो स्पेस शटल के छोटे प्रारूप के रूप में करता है.

चीन ने जुलाई में हैनान से देश के पहले मंगल अभियान के तहत तियानवेन-1 का प्रक्षेपण किया था.

बीजिंग : चीन ने दोबारा उपयोग में लाये जा सकने वाले एक प्रायोगिक अंतरिक्ष यान का शुक्रवार को प्रक्षेपण किया. हालांकि, उसने इसका विवरण गुप्त रखा है. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक अंतरिक्ष यान को 'लांग मार्च-2एफ' रॉकेट के जरिये उत्तर पश्चिम चीन स्थित जियुकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से अंतरिक्ष के लिये रवाना किया गया.

खबर के मुताबिक कक्षा के अंदर की अभियान अवधि के बाद यह अंतरिक्ष यान चीन में एक पूर्व निर्धारित स्थान पर उतरेगा.

इसमें कहा गया है कि इससे प्रक्षेपण के दौरान इसकी पुन:उपयोगी प्रौद्योगिकी की जांच होगी.

हालांकि, हांगकांग से प्रकाशित होने वाले साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक इस अभियान को गुप्त रखा गया है.

इसने सोशल मीडिया पर मौजूद एक आधिकारिक पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि प्रक्षेपण स्थल पर जाने वाले कर्मचारियों और आगंतुकों को प्रक्षेपण की तस्वीर लेने या इस पर ऑनलाइन चर्चा करने के खिलाफ चेतावनी दी गई है.

एक चीनी सैन्य सूत्र ने कहा कि इस प्रक्षेपण में कई पहलू हैं. यह अंतरिक्ष यान नया है, इसके प्रक्षेपण का तरीका अलग है.'यही कारण है कि हमें इसकी अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत है.'

अधिकारी ने अभियान के विवरण पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन यह भी कहा, 'आप अमेरिकी एक्स-37 बी को देख सकते हैं.'

पढ़ें - इमरान खान के सलाहकार असीम बाजवा ने दिया इस्तीफा

एक्स-37 बी एक मानव रहित अंतरिक्ष यान है जो स्पेस शटल के छोटे प्रारूप के रूप में करता है.

चीन ने जुलाई में हैनान से देश के पहले मंगल अभियान के तहत तियानवेन-1 का प्रक्षेपण किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.