बीजिंग : बीजिंग के अधिकारियों ने नए घातक कोरोना वायरस से चीनी राजधानी में पहली मौत होने की रिपोर्ट दी. यह वायरस तेजी से पूरे देश में फैल गया है, जिससे 80 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और दुनिया भर में चिंता है.
शहर के स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि मृतक 50 साल का शख्स है. वह आठ जनवरी को वुहान गया था और वहां से लौटने के बाद उसे बुखार हो गया था.
पढ़ें : कोरोना वायरस : हैदराबाद में तीन संदिग्ध मरीज भर्ती, अन्य राज्यों में निगरानी जारी
इस वायरस का केंद्र वुहान में ही है. उसके श्वसन तंत्र ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे सोमवार को उसकी मौत हो गई.