कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस महामारी के कारण तगड़ा झटका झेलना पड़ा है. बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश को पिछले 28 सालों में पहली बार मंदी का सामना करना पड़ रहा है.
ताजा राष्ट्रीय खातों के मुताबिक जून तिमाही में अर्थव्यवस्था सात प्रतिशत घट गई, जो 1959 में इन आंकड़ों की शुरुआत के बाद से सबसे कम है.
इससे पहले जून 1974 में अर्थव्यवस्था में दो प्रतिशत गिरावट हुई थी.
पढ़ें :- पाकिस्तान ने प्रतिबंधित किए डेटिंग, लाइव स्ट्रीमिंग एप
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से 25,923 लोग संक्रमित हैं, जिसमें से 21,690 लोग ठीक हो गए हैं और 663 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 3,570 एक्टिव केस हैं.