हांगकांगः हांगकांग के न्यू टेरिटरीज में ट्यून मुन ट्रेन स्टेशन के पास प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हो गई. यहां सैकड़ों की संख्या में लोग छाता लेकर तुन मुन पार्क में प्रदर्शन कर रहे थे.
बता दें, प्रदर्शनकारियों के बीच छाता लेकर आंदोलन करना प्रदर्शन का अनौपचारिक प्रतीक माना जाता है.
प्रदर्शन का उद्देश्य
आपको बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य तथाकथित 'सिंगिंग आंटीज' पर प्रतिबंध लगाना है. प्रदर्शनकारियों ने इन्हें (सिंगिंग आंटीज) पर बैन लगाने के लिए पुलिस से भी मांग की थी.
लोकतंत्र समर्थक भी हुए शामिल
गौरतलब है कि इसमें कुछ लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी भी शामिल हुए हैं. इसमें कुछ लोग अमेरिकी राष्ट्रगान गाते हुए और अमेरिकी झंडे पकड़े हुए भी नजर आए.
पढ़ेंः हांगकांग: हिंसक हुआ प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए लोग
पुलिस से भिड़ा प्रदर्शनकारी
बता दें इस दौरान एक पुराने प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प हो गई और प्रदर्शनकारी ने अपनी छतरी से पुलिस वाले को मारने की कोशिश भी की, जबकि अन्य लोगों ने विवाद को बढ़ने से रोकने का प्रयास किया.
चीनी शासन से मुक्त कराने की लगाई गुहार
गौरतलब है, इस महीने की शुरुआत में प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से चीनी शासन से उन्हें मुक्त करने में मदद की गुहार लगाई थी.
कौन है 'सिंगिंग आंटीज'
गौरतलब है कि सिंगिंग आंटीज का तात्पर्य महिला एंटरटेनर्स से है, जिनमें से अधिकतर मुख्य चीन से आतीं हैं. यह पैसे कमाने के लिए पार्क में जोर-जोर से गाने गाती हैं.
वहीं इन्हें स्थानीय निवासी उपद्रवी मानते हैं, जिसके चलते निवासियों ने इनके जोर से गाना गाने और उत्तेजक नृत्य को लेकर शिकायत की है.