काबुल : अफगान नेशनल आर्मी ने सात तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया है. इस जवाबी कार्रवाई में चार अन्य आतंकी घायल हुई. यह घटना तब हुई, जब उरुजगन प्रांत में सैन्य चौकियों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था.
अटल वाहिनी के प्रवक्ता सादिक ने कहा कि तालिबानी आतंकवादियों ने शनिवार मध्यरात्रि में उरुजगन प्रांत के ट्रिनकोट, उरुजगन और चोरा जिलों में अफगान नेशनल आर्मी की चौकियों पर हमला किया था. जवाबी कार्रवाई में सात आतंकवादियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.
तालिबान ने अब तक इस घटना पर टिप्पणी नहीं की है. कंधार प्रांत में सुरक्षा बलों ने उसी शाम चौकियों पर हमले शुरू करने के बाद तालिबान के पांच आतंकवादियों को मार गिराया था.
पढ़ें-अफगानिस्तान की सेना के दागे मोर्टार से हुई 23 लोगों की मौत : संयुक्त राष्ट्र
तालिबान ने फरवरी में संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधियों के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया था. इसके बावजूद सशस्त्र हमलों और बम विस्फोटों के साथ नागरिकों और सैन्य कर्मियों को निशाना बनाना जारी रखा है.