अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच लाख के करीब पहुंची - अमेरिका के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथोनी फौची
अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है. अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच लाख के करीब पहुंच गई है.
वॉशिंगटन : अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या पांच लाख के करीब पहुंच गई है.
कोविड-19 से पिछले एक साल में 4,98,000 लोगों की जान गई है, जो मिसौरी के कंसास सिटी शहर की आबादी के बराबर है.
जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक कोविड-19 से हुई मौत की संख्या, 2019 में सांस की बीमारी, पक्षाघात, अल्झाइमर्स फ्लू और निमोनिया से हुई कुल मौतों से अधिक है.
अमेरिका के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथोनी फौची ने सीएनएन के एक कार्यक्रम में कहा कि 1918 में इन्फ्लुएंजा महामारी के बाद पिछले 102 सालों में हमने ऐसा कुछ नहीं देखा.
यह भी पढ़ें-अलबामा में विमान दुर्घटना में पायलट और प्रशिक्षु की मौत
सोमवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड-19 से मरने वालों की याद में ह्वाइट हाउस में मौन रखकर शोक प्रकट करेंगे.