ETV Bharat / international

अमेरिका में दो लोगों पर राष्ट्रपति को जान से मारने की धमकियां देने का आरोप - मैरीलैंड के रयान मैथ्यू कॉनलन

अमेरिका में मैरीलैंड और कंसास के एक-एक व्यक्ति पर राष्ट्रपति जो बाइडन ( threatening to kill the President ) को जान से मारने की अलग-अलग धमकियां देने का आरोप लगाया गया है (Two people in America accused of threatening).

Two people in America accused of threatening to kill the President
अमेरिका में दो लोगों पर राष्ट्रपति को जान से मारने की धमकियां देने का आरोप
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 6:57 AM IST

कॉलेज पार्क : अमेरिका में मैरीलैंड और कंसास के एक-एक व्यक्ति पर राष्ट्रपति जो बाइडन (threatening to kill the President ) को जान से मारने की अलग-अलग धमकियां देने का आरोप लगाया गया है (Two people in America accused of threatening). प्राधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. मैरीलैंड के रयान मैथ्यू कॉनलन (37) और कंसास के स्कॉट रयान मैरीमैन (37) को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था.

कॉनलन पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकियां देने का भी आरोप लगाया गया है. संघीय प्राधिकारियों ने बताया कि मैरीमैन ने पिछले मंगलवार को अपने गृहनगर में पुलिस को फोन किया और कहा कि वह राष्ट्रपति से मिलने के लिए वाशिंगटन डीसी जा रहा है. जब खुफिया सेवा के एक एजेंट ने उसे गत बुधवार को बुलाया तो मैरीमैन ने कहा कि ईश्वर ने उसे वाशिंगटन जाकर ‘एक नाग का सिर काटने’ के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें- रूस ने यूक्रेन पर मतदान से पहले 'अमेरिकी दबाव पर नहीं झुकने' पर भारत, चीन को दिया धन्यवाद

एजेंट ने अदालत में दिए हलफनामे में कहा, ‘मैरीमैन ने इससे इनकार किया कि यह नाग अमेरिका का राष्ट्रपति है.' एजेंटों ने जब गत बुधवार को मैरीमैन को मैरीलैंड के एक रेस्त्रां की पार्किंग में पकड़ा था तो उसके बैग में हथियार नहीं मिला लेकिन उसमें कारतूस रखे हुए थे. कॉनलन पर एनएसए और एफबीआई को ऐसे कई संदेश भेजने का आरोप है जिनमें राष्ट्रपति को मारने के लिए व्हाइट हाउस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, मैरीलैंड के फीट मीडे में एनएसए के मुख्यालय को उड़ाने की बात कही गई और एनएसए कर्मचारियों को सामूहिक रूप से गोली मारने का जिक्र किया गया. जांचकर्ताओं ने कॉनलन से जुड़े एक फोन नंबर और मैरीलैंड के पते के आधार पर संदेशों को भेजने वाले का पता लगाया.
(पीटीआई-भाषा)

कॉलेज पार्क : अमेरिका में मैरीलैंड और कंसास के एक-एक व्यक्ति पर राष्ट्रपति जो बाइडन (threatening to kill the President ) को जान से मारने की अलग-अलग धमकियां देने का आरोप लगाया गया है (Two people in America accused of threatening). प्राधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. मैरीलैंड के रयान मैथ्यू कॉनलन (37) और कंसास के स्कॉट रयान मैरीमैन (37) को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था.

कॉनलन पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकियां देने का भी आरोप लगाया गया है. संघीय प्राधिकारियों ने बताया कि मैरीमैन ने पिछले मंगलवार को अपने गृहनगर में पुलिस को फोन किया और कहा कि वह राष्ट्रपति से मिलने के लिए वाशिंगटन डीसी जा रहा है. जब खुफिया सेवा के एक एजेंट ने उसे गत बुधवार को बुलाया तो मैरीमैन ने कहा कि ईश्वर ने उसे वाशिंगटन जाकर ‘एक नाग का सिर काटने’ के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें- रूस ने यूक्रेन पर मतदान से पहले 'अमेरिकी दबाव पर नहीं झुकने' पर भारत, चीन को दिया धन्यवाद

एजेंट ने अदालत में दिए हलफनामे में कहा, ‘मैरीमैन ने इससे इनकार किया कि यह नाग अमेरिका का राष्ट्रपति है.' एजेंटों ने जब गत बुधवार को मैरीमैन को मैरीलैंड के एक रेस्त्रां की पार्किंग में पकड़ा था तो उसके बैग में हथियार नहीं मिला लेकिन उसमें कारतूस रखे हुए थे. कॉनलन पर एनएसए और एफबीआई को ऐसे कई संदेश भेजने का आरोप है जिनमें राष्ट्रपति को मारने के लिए व्हाइट हाउस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, मैरीलैंड के फीट मीडे में एनएसए के मुख्यालय को उड़ाने की बात कही गई और एनएसए कर्मचारियों को सामूहिक रूप से गोली मारने का जिक्र किया गया. जांचकर्ताओं ने कॉनलन से जुड़े एक फोन नंबर और मैरीलैंड के पते के आधार पर संदेशों को भेजने वाले का पता लगाया.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.