वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरनेट कंपनियों को संरक्षण देने वाले उस कानून के खिलाफ वीटो के इस्तेमाल की धमकी दी है, जो कंपनियों को उनके यूजर द्वारा पोस्ट की गई सामग्री के लिए जवाबदेह बनाने से बचाता है.
ट्रंप ने ट्वीट कर 1996 कम्युनिकेशंस डीसेंसी एक्ट की धारा 230 पर निशाना साधा. यदि किसी व्यक्ति को लगता है कि किसी सोशल मीडिया मंच पर की गई किसी पोस्ट के कारण उसके साथ कुछ गलत हुआ है, तो वह इस धारा के कारण सोशल मीडिया कंपनी के खिलाफ मुकदमा नहीं कर सकता.
ट्रंप ने धारा 230 को राष्ट्रीय सुरक्षा एवं चुनाव की अखंडता के लिए गंभीर खतरा बताया.
पढ़ें :- एक बार फिर ऐतिहासिक संकट से जूझ रहा है अमेरिका: येलेन
उन्होंने कहा, इसलिए यदि बहुत खतरनाक एवं अनुचित धारा 230 को राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम (एनडीएए) के हिस्से के तौर पर पूरी तरह समाप्त नहीं किया जाता है, तो मुझे इस कानून के खिलाफ स्पष्ट रूप से वीटो का मजबूरन इस्तेमाल करना होगा.
सोशल मीडिया कंपनियां पिछले कई महीने से ट्रंप के निशाने पर हैं. ट्रंप का दावा है कि वे रूढ़ीवादी आवाजों के साथ भेदभाव करती हैं.