वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने स्थानीय समयानुसार शुक्रवार रात को कोरोना टेस्ट करवाया था. व्हाइट हाउस में सुरक्षा उपायों के तहत उनके और उपराष्ट्रपति माइक पेंस के संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति के शरीर के तापमान की भी जांच की गई है.
बता दें कि गत सप्ताहांत उन्होंने ब्राजील के उस अधिकारी से मुलाकात की थी, जिन्हें बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.
कोरोना वायरस : जल्द ही जांच कराएंगे ट्रंप, अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित
ट्रंप ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो और उनके संचार प्रमुख फैबियो वाजगार्टन से फ्लोरिडा में मुलाकात की थी. वाजगार्टन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जबकि बोलसोनारो संक्रमित नहीं पाए गए.