मेक्सिको सिटी: मेक्सिको का एक सैन्य हेलीकॉप्टर देश के क्यूरेतारो राज्य में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में करीब छह लोगों के मारे जाने की पृष्टि का गई है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी.
अधिकारियों ने बताया कि रूस निर्मित एमआई-17 परिवहन हेलीकॉप्टर सेइरा गोर्डा नामक चीड़ के पेड़ के जंगल में लगी आग बुझाने के लिए पानी लेकर जा रहा था. इस दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
पढ़ें- चीन में नौका पलटने से 10 लोगों की मौत, आठ लापता
इस संबंध में मेक्सिको के राष्ट्रीय वन आयोग ने शनिवार को बताया कि इस दुर्घटना में नौसेना के पांच कर्मी मारे गए. इसके अलावा राष्ट्रीय वन आयोग का एक कर्मचारी भी हादसे में मारा गया है.