ETV Bharat / international

मेक्सिको: सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, छह लोगों की मौत - सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

मेक्सिको का एक सैन्य हेलीकॉप्टर क्यूरेतारो राज्य में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में करीब छह लोगों के मारे जाने की पृष्टि का गई है. पढ़ें पूरी खबर.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 26, 2019, 11:14 AM IST

Updated : May 26, 2019, 11:38 AM IST

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको का एक सैन्य हेलीकॉप्टर देश के क्यूरेतारो राज्य में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में करीब छह लोगों के मारे जाने की पृष्टि का गई है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी.

अधिकारियों ने बताया कि रूस निर्मित एमआई-17 परिवहन हेलीकॉप्टर सेइरा गोर्डा नामक चीड़ के पेड़ के जंगल में लगी आग बुझाने के लिए पानी लेकर जा रहा था. इस दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पढ़ें- चीन में नौका पलटने से 10 लोगों की मौत, आठ लापता

इस संबंध में मेक्सिको के राष्ट्रीय वन आयोग ने शनिवार को बताया कि इस दुर्घटना में नौसेना के पांच कर्मी मारे गए. इसके अलावा राष्ट्रीय वन आयोग का एक कर्मचारी भी हादसे में मारा गया है.

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको का एक सैन्य हेलीकॉप्टर देश के क्यूरेतारो राज्य में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में करीब छह लोगों के मारे जाने की पृष्टि का गई है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी.

अधिकारियों ने बताया कि रूस निर्मित एमआई-17 परिवहन हेलीकॉप्टर सेइरा गोर्डा नामक चीड़ के पेड़ के जंगल में लगी आग बुझाने के लिए पानी लेकर जा रहा था. इस दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पढ़ें- चीन में नौका पलटने से 10 लोगों की मौत, आठ लापता

इस संबंध में मेक्सिको के राष्ट्रीय वन आयोग ने शनिवार को बताया कि इस दुर्घटना में नौसेना के पांच कर्मी मारे गए. इसके अलावा राष्ट्रीय वन आयोग का एक कर्मचारी भी हादसे में मारा गया है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.MEXICO FES10
MEXICO-CRASH
Mexico confirms 6 killed in crash of military helicopter
         Mexico City, May 26 (AP) Authorities in Mexico have confirmed that six people died when a military helicopter that was helping fight forest fires crashed in the north-central state of Queretaro.
         The Russian-made MI-17 transport helicopter was carrying water to firefighters when it went down Friday in the pine-covered mountains known as the Sierra Gorda.
         The crash occurred near the township of Jalpan de la Sierra, located on a high mountain range that drops abruptly onto Mexico's Gulf coast plain.
         The National Forests Commission said Saturday that one of its workers died in the crash, raising the death toll to six. Five Navy crew members also died.
         Mexico has suffered hundreds of brush, pasture and forest fires in recent weeks amid very hot, dry conditions. (AP)
ZH
ZH
05260923
NNNN
Last Updated : May 26, 2019, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.