बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में बेहद सुरक्षित माने जाने वाले ग्रीन जोन में स्थित अमेरिकी दूतावास पर कम से कम तीन रॉकेट दागे गए हैं. मीडिया ने सुरक्षा सूत्रों के हनवाले से यह जानकारी दी.
तीन रॉकेटों में से एक ग्रीन जोन की परिधि के भीतर गिर गया, जबकि अन्य आस-पास के आवासीय पड़ोस में गिरे. एक सैन्य बयान में कहा गया है कि कोई हताहत नहीं हुआ और जांच जारी है.
द डेली मेल ने बताया कि रॉकेटों को बगदाद के सलाम इलाके से दागा गया था. फिलहाल किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. संपत्ति का मामूली नुकसान हुआ है, जिसमें एक वाहन का क्षतिग्रस्त होना शामिल है. ट्विटर पर जारी एक बयान में इराक की सुरक्षा सेवाओं ने कहा, दो रॉकेट ग्रीन जोन में गिरे, कोई हताहत नहीं हुआ.