मॉस्कों : पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस का प्रकोप फैला हुआ है. इसी बीच रूस के कुरील द्वीप में 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अमेरिका के हवाई द्वीप में भी सुनामी आने के संकेत है.
रूस के आपात मंत्रालय ने बताया कि भूकंप का केंद्र कुरील द्वीप के पारामुशीर में 210 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व स्थित सेवेरो-कुरील्स्क शहर में था, जहां करीब 2,500 लोग रहते हैं.
अमेरिकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने कहा कि भूकंप का केंद्र जापान के उत्तर में स्थित कुरील द्वीप से 219 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित सेवेरो में था और यह सतह से 56 किमी गहराई में है.
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप के केंद्र से 1,000 किलोमीटर (600 मील) के भीतर खतरनाक सुनामी लहरें संभव थीं.
पेसिफिक सुनामी चेतावनी केंद्र के अनुसार 1000 किमी के दायरे में भयानक सुनामी का खतरा हो सकता है. इससे पहले भी भूकंप के केंद्र से कई किलोमीटर दूर तक सुनामी का असर देखा गया है.
केंद्र ने कहा कि इससे पहले भी भूकंप की वजह से सुनामी आई है. हवाई द्वीप के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. हालांकि केंद्र ने कहा कि द्वीपों के लिए खतरा हैं या नहीं, इसकी जांच की जा रही है.
पढ़ें : कोरोना के बीच क्रोएशिया पर कुदरत का कहर, शक्तिशाली भूकंप में एक की मौत
यूएस नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर अलास्का और अमेरिका को भी होने वाले संभावित नुकसान का आंकलन कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ जापान मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि भूकंप 7.8 तीव्रता का था. इससे जापानी तटों के आसपास समुद्र के स्तर में मामूली बदलाव हो सकता है.